WPL 2025: ब्रंट की आंधी में उड़ा यूपी वॉरियर्स, मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, 8 विकेटों से अपने नाम किया मुकाबला

- ब्रंट की आंधी में उड़ा यूपी वॉरियर्स
- मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक
- 8 विकेटों से अपने नाम किया मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मैच में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स आमने-सामने थे। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 8 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। एमआई की इस शानदार जीत में सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज और नैट स्काइवर ब्रंट की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। दोनों खिलाड़ियों की शादनार अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम ने मुकाबले में जीत हासिल की।
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स के लिए सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस और तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आई दिनेश वृंदा ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इस दौरान ग्रेस के बल्ले से 45 तो दिनेश के बल्ले से 33 रन निकले थे। इनके अलावा दूसरा कोई खिलाड़ी 20 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका था। निर्धारित 20 ओवरों में यूपी वॉरियर्स एमआई के सामने 9 विकेटों के नुकसान पर केवल 142 रन ही बना सकी थी।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को पहला झटका केवल 6 रन के स्कोर पर लग गया था। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया दिप्ती शर्मा का शिकार हो गई थी। लेकिन इसके बाद दूसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरी नैट स्काइवर ब्रंट और सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ले गई। हालांकि, इस दौरान हेली 59 रन बनाकर आउट हो गई थी। लेकिन दोनों की दमदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम ने शानदार जीत हासिल की।
Created On :   26 Feb 2025 11:00 PM IST