World Test Championship 2024-25: ताजा समीकरण में बिगड़ी टीम इंडिया की हालत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी मैच हारना पड़ सकता है भारी

ताजा समीकरण में बिगड़ी टीम इंडिया की हालत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी मैच हारना पड़ सकता है भारी
  • ताजा समीकरण में बिगड़ी टीम इंडिया की हालत
  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगामी मुकाबलों में जीतना जरूरी
  • भारत को पाकिस्तान पर होना हो सकता है निर्भर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एडिलेड में हार के बाद से ही टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह पहले ही कठिन हो गई थी। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका पर लगातार दूसरी जीत हासिल कर भारत की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ा दी है। दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ गकेबरहा में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने 109 रनों से जीत दर्ज की। इसी के साथ उन्होंने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया है।

सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद दक्षिण अफ्रीका 63.33 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। जिसकी वजह से भारत अब 57.29 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ दूसरे से खिसक कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, सूची के दूसरे स्थान पर 60.71 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया काबिज है।

खिताबी जंग के लिए दक्षिण अफ्रीका का रास्ता हुआ साफ

पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचने के साथ साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी जंग का रास्ता साफ हो चुका है। लेकिन इसकी वजह से भारतीय टीम की दिक्कतें काफी हद तक बढ़ गई है। पहले की समीकरण के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी तीन मुकबलों में से टीम इंडिया अगर 2 मैच जीतती और 1 ड्रॉ भी खेलती तब भी वह फाइनल में पहुंच सकती थी। लेकिन हालिया समीकरण अब ऐसी हो गई है कि भारत को बचे तीनों टेस्ट में जीतना जरूरी हो गया है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगामी मुकाबलों में जीतना जरूरी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए समीकरण के हिसाब से भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगामी तीनों मुकाबलों में जीत हासिल करना ही होगा, ताकि वह पॉइंट्स टेबल पर 63.15 पॉइंट्स प्रतिशत हासिल कर सके। वहीं, स्थिती अब ऐसी हो गई है कि अगर इस सीरीज के एक भी मैच में टीम इंडिया हारती है तो उनका पॉइंट्स प्रतिशत गिरकर 57.89 हो जाएगा। जिससे कि उनके डब्लयूटीसी के फाइनल में पहुंचने का सपना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। ऐसी स्थिती में उन्हें दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर निर्भर होना होगा।

भारत को पाकिस्तान पर होना हो सकता है निर्भर

बता दें, साउथ अफ्रीका आगामी 26 दिसंबर से अपने घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ताजा समीकरण के हिसाब से अगर भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की एक भी मैच हारती है तो इस स्थिती में उन्हें उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तानी टीम दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से सीरीज में मात दे। वहीं, श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 या 1-0 से हराए। नहीं तो दोनों टेस्ट ड्रॉ हो जाए।

Created On :   9 Dec 2024 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story