World Chess Championship: ड्रॉ रही 13वीं बाजी, जीत से बस एक कदम दूर भारतीय ग्रैंडमास्टर, आखिरी राउंड में होगा फैसला

ड्रॉ रही 13वीं बाजी, जीत से बस एक कदम दूर भारतीय ग्रैंडमास्टर, आखिरी राउंड में होगा फैसला
  • ड्रॉ रही फाइनल मुकाबले की 13वीं बाजी
  • जीत से बस एक कदम दूर भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश
  • आखिरी राउंड में होगा फैसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की 13वीं बाजी में भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश जीत के काफी करीब पहुंच कर चूक गए। सिंगापुर में खेली जा रही विश्व चेस चैंपियनशिप के खिताबी जंग में भारत के डी गुकेश और चीन के डिंग लिरेन आमने-सामने हैं। फाइनल मैच की 13वीं बाजी आज यानी 11 दिसंबर को खेली गई। इस मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन ने दवाब के बावजूद शानदार खेल दिखाते हुए मैच ड्रॉ करा दिया। खिताबी जंग के 13वीं बाजी के बाद दोनों खिलाड़ी 6.5-6.5 अंकों के साथ बराबरी पर हैं।

फाइनल मुकाबले की 13वीं बाजी में सफेद मोहरे के साथ खेल रहे गुकेश ने शुरुआत से ही मुकाबले में प्रतिद्वंदी डिंग लिरेन पर दवाब बना कर रखा था। सभी मान रहे थे कि गुकेश इसका फायदा उठाते हुए जीत आसानी से जीत हासिल कर लेंगे। लेकिन लिरेन ने गुकेश के दवाब को काफी अच्छे से हैंडल किया और मुकाबले को ड्रॉ तक ले गए।

अब इस टूर्नामेंट में केवल एक बाजी ही बाकी है। दोनों खिलाड़ी इस ड्रॉ मैच के बाद बराबरी पर हैं। फाइनल मैच की 14वीं और आखिरी बाजी में टूर्नामेंट का विजेता घोषित हो जाएगा। अगर गुकेश इस मुकाबले में बाजी मार लेते हैं तो वह इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बन जाएंगे।

टूर्नामेंट में चीन के डिंग लिरेन ने जीत की शुरुआत की थी। वहीं, गुकेश ने अपने जीत का सिलसिला तीसरी बाजी से शुरु किया था। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच लगातार 7 बाजी ड्रॉ रही थी। लेकिन 11वीं बाजी में गुकेश ने शानदार खेल दिखाते हुए दोबारा जीत दर्ज की और 6-5 की बढ़त हासिल की। जबकि 12वीं बाजी में लिरेन ने गुकेश को पहली बार गुकेश को मात दी और दोबारा बराबरी पर खड़े हो गए।

Created On :   11 Dec 2024 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story