World Chess Championship 2024: कौन हैं पैडी अप्टन? गुकेश को बनाया विश्व विजेता, चेस के अलावा भी कई बड़ी जीत में निभा चुके हैं अहम भूमिका
- वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की तैयारियों के दौरान गुकेश के मेंटल कंडिशनिंग कोच थे पैडी अप्टन
- 2011 में वर्ल्ड कप विजेता टीम के कोच भी रह चुके हैं
- पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय मेंस टीम के साथ भी जुड़े थे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने हाल ही में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन को मात देकर वह अब नए विश्व चैंपियन बन गए हैं। देश के महान चेस खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के बाद गुकेश ये खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। बता दें, आनंद ने अपने करियर में कुल पांच बार यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया है। इस बीच गुकेश के अलावा एक और नाम की काफी चर्चा हो रही है। वह नाम है पैडी अप्टन का। तो चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं पैडी अप्टन जिन्हें गुकेश की इस रोमांचक जीत के पीछे का अहम किरदार बताया जा रहा है।
कौन हैं पैडी अप्टन?
दरअसल, पैडी अप्टन साउथ अफ्रीका के एक प्रख्यात मेंटल कंडीशनिंग कोच हैं। वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए डी गुकेश के पास महज छह महिनों का वक्त था। इतने कम समय में विश्व के सबसे बड़े मंच की तैयारी के दौरान गुकेश के मेंटल हेल्थ का ध्यान रखने के लिए टीम ने पैडी अप्टन को उनका मेंटल कंडीशनिंग कोच बनाया था। विश्व विजेता बनने के बाद गुकेश ने पैडी के बारे में कहा, "वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारियों के दौरान पैडी ने मेरा खूब समर्थन किया। हालांकि, वह मेरी चेस टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन मेरी जीत की इस जर्नी में उनकी अहम भूमिका रही।"
चेस के अलावा भी टीम इंडिया के साथ जुड़े थे अप्टन
जानकारी के लिए बता दें, यह पहली बार नहीं है जब अप्टन ने भारत के किसी बड़े जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो। इससे पहले भी देश दो बड़ी जीत में उनका अहम रोल रहा है। जब भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के अंदर वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीती थी, तब पैडी अप्टन ही टीम के मेंटल कंडीशनिंग और स्ट्रेटेजिक लीडरशिप कोच थे। इसके अलावा पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय मेंस हॉकी टीम के भी मेंटल कंडीशनिंग कोच थे।
Created On :   13 Dec 2024 6:32 PM IST