IND-W vs AUS-W: विमेंस टी-20 विश्व कप के 18वें मुकाबले में भारत को देखना पड़ा हार का मुंह, ऑस्ट्रेलिया ने 9 रनों से दर्ज की जीत
- विमेंस टी-20 विश्व कप के 18वें मुकाबले में भारत को देखना पड़ा हार का मुंह
- ऑस्ट्रेलिया ने 9 रनों से दर्ज की जीत
- हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी पारी के बावजूद हारी टीम इंडिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस टी-20 विश्व कप के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 9 रनों से मात दी है। मुकाबले में कंगारूओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 20 ओवरो में 9 विकेट खोकर केवल 142 रन बना सकी। इसी के साथ कंगारूओं ने इस मुकाबले में भारत पर 9 रनों से जीत हासिल की। मैच में हार के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता काफी मुश्किल हो गया है।
मुकबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरी ग्रेस हैरिस ने 41 गेंदो में 40 रनों की कमाल की पारी खेली। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ताहलिया मैकग्राथ और एलीस पेरी ने क्रमशः 32 रन बनाए। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया की गेंदबाज रेणुका ठाकुर और दिप्ती शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए। इसी के साथ श्रेयांका पाटिल, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर न शानदार कप्तानी पारी को अंजाम दिया। उन्होंने इस दौरान नाबाद रहकर टीम के लिए 47 गेंदों में 54 रन बनाए। लेकिन उनकी इस कमाल की अर्धशतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया जीतने में नाकाम रही। वहीं, टीम के लिए दिप्ती शर्मा ने विकेट लेने के साथ-साथ 29 रन भी बनाए। इसी के साथ सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने भी 20 रन बनाए थे।
अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की और दो विकेट उखाड़े। आखिरी ओवर में टीम के चार विकेट गिर गए थे जिसकी वजह से टीम बिल्कुल बिखर गई थी।
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के मुकाबले पर निर्भर करता है भारत का सेमीफाइनल में एंट्री
इस हार के बाद टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल का रास्ता काफी मुश्किल हो गया है। अब भारतीय टीम सेमीफाइनल खेलेगी या नहीं इस बात का फैसला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से तय होगा। क्योंकि सेमीफाइनल में जाने के लिए पॉइंट्स टेबल के दूसरे पायदान पर रहना होगा। फिलहाल टीम इंडिया 0.322 नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है। लेकिन न्यूजीलैंड अगर पाकिस्तान से जीत जाती है तो वह भारत को पछाड़ दूसरे नंबर पर आ जाएगी।
Live Updates
- 13 Oct 2024 11:01 PM IST
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत
भारत के खिलाफ विमेंस टी-20 विश्व कप के 18वें मुकाबले में 9 रनों से जीती ऑस्ट्रेलियाई टीम।
- 13 Oct 2024 11:00 PM IST
19वें ओवर में भारत के लगतार गिर रहे विकेट
श्रेयांका पाटिल के पवेलियन लौटने के तुरंत बाद राधा यादव भी आउट हो गई।
- 13 Oct 2024 10:58 PM IST
आउट हुई श्रेयांका पाटिल
भारतीय महिला क्रिकेटर 19वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टंप आउट हुई।
- 13 Oct 2024 10:53 PM IST
भारत को लगातार दूसरा झटका
मैच के 19वें और आखिरी ओवर में टीम इंडिया की खिलाड़ी अरुंधति रेड्डी रन आउट हो गई।
- 13 Oct 2024 10:52 PM IST
आखिरी ओवर में भारत को लगा एक और झटका
मुकाबले की दूसरी पारी में टीम इंडिया को आखिरी ओवर में एक और झटका लग गया है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड ने पूजा को पवेलियन रवाना किया।
- 13 Oct 2024 10:49 PM IST
19 ओवरों के बाद टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 6 गेंदों में 14 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इसी के साथ टीम इंडिया को जीत के लिए 6 गेंदों में 14 रनों की जरूरत है।
- 13 Oct 2024 10:47 PM IST
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लगाया अर्धशतक
ऑसट्रेलिया के खिलाफ विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 18वें ओवर के पांचवें गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 44 गेंदों में 51 रन बना लिए हैं।
- 13 Oct 2024 10:38 PM IST
क्रीज पर आते ही पवेलियन लौटी ऋचा घोष
17वें ओवर की दूसरी गेंद पर टीम इंडिया की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष क्रीज पर आते ही आउट हो गई।
- 13 Oct 2024 10:35 PM IST
भारत को लगा चौथा झटका
16वें ओवर की पांचवी गेंद पर भारतीय बल्लेबाज दिप्ती शर्मा 29 रन बनाकर पवेलियन की ओर रवाना हुई। इसी के साथ टीम इंडिया 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 111 रन।
- 13 Oct 2024 10:08 PM IST
10 ओवरों के बाद टीम इंडिया 3 विकेट के नुकसान पर 67 रन
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के 18वें मुकाबले की दूसरी पारी में 10 ओवर खत्म हो चुके हैं। इसी के साथ टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। ऐसे में भारत को जीत के लिए चाहिए 60 गेंद में 85 रन।
Created On :   13 Oct 2024 7:07 PM IST