IND vs AUS-A: ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले मैच में भारत को मिली करारी हार, घरेलू टीम ने 5-3 से अपने नाम किया मुकाबला

- ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले मैच में भारत को मिली करारी हार
- घरेलू टीम ने 5-3 से अपने नाम किया मुकाबला
- भारत के लिए महिमा टेटे, लालरेम्सियामी और नवनीत कौर ने किया था गोल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच शनिवार को खेले गए पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। पर्थ हॉकी स्टेडियम पर शनिवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया-ए ने भारतीय महिला टीम को 3-5 के स्कोर से मात दी। भारत के लिए महिमा टेटे ने 27वें, नवनीत कौर ने 45वें और लालरेम्सियामी ने 50वें मिनट पर गोल दागा था लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।
दोनों टीमों के बीच पर्थ स्टेडियम पर खेले गए इस मैच की शुरुआत तो काफी शानदार रही थी। मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआत से ही दवाब बना लिया था। इस दौरान मैच शुरु होने के बाद तीसरे मिनट पर ही नेसा फ्लिन ने शानदार अंदाज में फील्ड गोल दाग टीम का खाता खोल दिया था। घरेलू टीम ने मैच में आगे भी दवाब बनाना जारी रखा और ओलिविया डाउन्स ने मैच के नौवें मिनट पर तो रूबी हैरिस ने 11वें मिनट पर दो और गोल दागे। इस के साथ मैच शुरु होने के 15 मिनट के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 3-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।
दूसरे क्वाटर में घरेलू टीम ने लय बनाए रखा और 21वें मिनट पर टैटम स्टीवर्ट ने पेनाल्टी कॉर्नर को शानदार गोल में तब्दील कर दिया। लेकिन शुरुआती हमलों के बावजूद भारत ने हाफ टाइम से पहले अपना खाता खोल लिया था। मैच के तीसरे क्वाटर में 27वें मिनट पर महिमा टेटे ने गोल दागा और स्कोर 4-1 कर ली। लेकिन इसके कुछ ही समय के बाद ऑस्ट्रेलिया ए के लिए केंड्रा फिट्जपैट्रिक ने 44वें मिनट पर एक और गोल दाग टीम की बढ़त 5-1 कर दी।
मैच के अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमों ने गोल करने के मौके बनाए। भारत ने एक बार फिर अपनी जुझारू भावना का परिचय दिया जब नवनीत कौर ने 45वें तो लालरेमसियामी ने मैच के 50वें मिनट पर एक बेहतरीन फील्ड गोल करके भारत की वापसी की उम्मीदों को जिंदा किया। लेकिन इसके बावजूद दवाब की वजह से टीम इंडिया आगे गोल नहीं कर सकी जिसके बाद मैच 5-3 के स्कोर के साथ समाप्त हो गया और पहले ही मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा।
Created On :   27 April 2025 12:55 AM IST