IPL 2025: बेकार गई प्रियांश-प्रभसिमरन की मेहनत, बारिश की भेंट चढ़ा KKR बनाम PBKS मुकाबला, दोनों टीमों को मिले 1-1 पॉइंट

- बारिश की भेंट चढ़ा KKR बनाम PBKS मुकाबला
- दोनों टीमों को मिले 1-1 पॉइंट
- बेकार गई प्रियांश-प्रभसिमरन की मेहनत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 44वें मैच में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने थे। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन पर खेला गए इस मैच में पंजाब किंग्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। इस दौरान प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या की सलामी जोड़ी ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई और 120 रनों की शतकीय साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों के कमाल की बल्लेबाजी के बदौलत टीम ने केकेआर के सामने 202 रनों का टारगेट खड़ा किया था। लेकिन जैसे ही टारगेट का पीछा करने के लिए केकेआर की टीम मैदान में उतरी एक ओवर के खेल के बाद बारिश शुरु हो गई। अंततः खेल को रद्द कर दिया गया। मैच के रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट दी गई है।
Match 44. Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings - No Result https://t.co/oVAArAaDRX #KKRvPBKS #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2025
ईडन गार्डन पर खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। इस दौरान प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या की ओपनिंग जोड़ी ने टीम के पारी की शुरुआत की थी। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई थी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 120 रनों की शतकीय साझेदारी की थी। टीम के लिए प्रियांश ने 35 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, प्रभसिमरन ने 49 गेंदों में 6 छक्के और इतने ही चौके के साथ 83 रन बनाए थे।
लेकिन जैसे ही दोनों बल्लेबाज आउट हुए टीम की पारी धीमी हो गई। हालांकि, कप्तान श्रेयस अय्यर की 25 रनों की नाबाद पारी खेल टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया था। 83 रनों की पारी खेल प्रभसिमरन ने अपना 1000 आईपीएल रन भी पूरा किया। जब केकेआर की टीम पंजाब के दिए टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी तब बारिश की वजह से केवल 1 ओवर का खेल ही संभव हो सका। इसके बाद मैच को बंद किया गया लेकिन बारिश के ना रुकने की वजह से अंततः खेल को रद्द कर दिया गया।
Scintillating knock comes to an endPrabhsimran Singh goes back after a breathtaking 83(49)— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2025
Created On :   26 April 2025 11:03 PM IST