IPL 2025: SRH पर महंगी पड़ सकती थी हर्षल की ये गलती, गुस्से में चीख उठी टीम की माल्किन काव्या मारन, जाने क्या थी वजह

SRH पर महंगी पड़ सकती थी हर्षल की ये गलती, गुस्से में चीख उठी टीम की माल्किन काव्या मारन, जाने क्या थी वजह
  • SRH ने 5 विकेटों से हासिल की जीत
  • मौजूदा सीजन में घरेलू मैदान पर चौथी बार हारी CSK
  • CSK की पारी के दौरान हर्षल ने छोड़ दिया था जडेजा का कैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक स्टेडियम पर शुक्रवार को खेले गए 43वें आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेटों से जीत हासिल की। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब स्टार गेंदबाज हर्षल की एक गलती की वजह टीम की मुश्किलों में ईजाफा हो सकता था। इस वजह से टीम की माल्किन काव्या मारण भी बेहद गुस्से में दिखाई दी थी। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के दिए 155 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का आसान सा कैच गंवा दिया था। जिसके बाद टीम की माल्किन काव्या मारण बेहद गुस्से में दिखाई दी। इस दौरान स्टैंड्स में बैठी काव्या गुस्से में चिल्ला पड़ी थी। उनका ये रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया जो कि बाद में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें, घटना चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 7वें ओवर में घटी थी। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की ओर क्रीज पर रवींद्र जडेजा खड़े थे और सनराइजर्स के लिए जीशान अंसारी गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा एक बड़ा शॉट खेलने के इरादे से अपना बल्ला घुमाते हैं लेकिन वह फुल लेंथ गेंद को सही समय पर पकड़ नहीं सके जिसकी वजह से गेंद हवा में उड़ गई।

इस दौरान लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रहे हर्षल पटेल के पास गेंद को लपकने का अच्छा मौका था। उन्होंने गेंद को पकड़ने की कोशिश भी की थी लेकिन गेंद उनके हथेली से लगकर बाहर चली गई। स्टैंड्स में बैठी काव्या मारन ने पहले ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था, उन्हें उम्मीद थी कि कैच पकड़ा जाएगा, लेकिन जब उन्होंने देखा कि गेंद पटेल के हाथों से निकल गई है, तो उनकी खुशी गुस्से और निराशा में बदल गई। हालांकि, रवींद्र जडेजा सनराइजर्स के लिए कुछ खास मुसीबत साबित नहीं हो सके। कुछ ही समय बाद 10वें ओवर में वह 21 रनों के स्कोर पर कामिंदु मेंडिस की गेंद का शिकार हो गए थे।

हालांकि, मैच में आगे हर्षल ने अपनी गलती सुधारी और टीम के लिए कुल 4 विकेट झटके जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम महज 154 रनों पर सिमट गई। इस दौरान उन्हें सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा नूर अहमद, डेवाल्ड ब्रेविस और सैम करन को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इस कमाल की गेंदबाजी के लिए उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता।

मैच की बात करें तो, आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेटों से जीत हासिल की। चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक स्टेडियम पर शुक्रवार को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। घइस दौरान घरेलू टीम अपने होमग्राउंड पर केवल 154 रनों के छोटे से स्कोर पर ढ़ेर हो गई थी। सीएसके के दिए 155 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम ने 5 विकेट और 7 गेंद शेष रहते ही जीत अपने नाम कर ली।

Created On :   26 April 2025 1:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story