IPL 2025: KKR बनाम PBKS मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, मैच रद्द होने के बावजूद पंजाब को हुआ फायदा, देखें ताजा अपडेट

KKR बनाम PBKS मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, मैच रद्द होने के बावजूद पंजाब को हुआ फायदा, देखें ताजा अपडेट
  • KKR बनाम PBKS मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल
  • मैच रद्द होने के बावजूद पंजाब को हुआ फायदा
  • दोनों टीमों को मिले 1-1 पॉइंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। ईडन गार्डन पर खेले गए इस मैच में एक तरफ अजिंक्य रहाणें की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स थी तो दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स। लेकिन दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में केवल एक पारी का खेल ही सफलतापूर्वक संभव हो सका। जैसे ही दूसरी पारी की शुरुआत हुई वैसे ही बारिश शुरु हो गई और 1 ओवर के बाद खेल दोबारा शुरु नहीं हो सका। जिसके बाद दोनों टीमों के बीच 1-1 पॉइंट का बटवारा किया गया।

बारिश की भेंट चढ़ने के बाद टूर्नामेंट के पॉइंट्स टेबल में काफी बदलाव हुए हैं। इस मैच से पहले पांचवें स्थान पर मौजूद पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पछाड़ टॉप-4 में एंट्री कर ली है। वहीं, केकेआर के खाते में 1 पॉइंट जुड़ने के बावजूद उनकी स्थिती में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है। बता दें, दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मुकाबला प्लेऑफ की रेस के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण था। अगर ये मुकाबला पंजाब किंग्स जीत जाती तो उन्हें 2 पॉइंट का फायदा होता। वहीं, केकेआर अगर जीतने में सफल रहती तो 2 पॉइंट पाकर वह भी प्लेऑफ की रेस में बनी रहती।

बता दें, मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स ने अब तक कुल 9 मैच खेले हैं। इन 9 मैचों में उन्हें 5 जीत हासिल हुई है और 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। ऐसे में टीम 11 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस को पछाड़ पॉइंट्स टेबल के चौथे स्थान पर पहुंच गई है। अब उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केवल 5 अंकों की जरूरत है। जिसका मतलब है उन्हें बचे 5 मैचों में से किन्हीं तीन में जीतने की जरूरत होगी।

मैच में क्या हुआ?

बताते चलें, कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने थे। मैच में पंजाब किंग्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। इस दौरान प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या की सलामी जोड़ी ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई और 120 रनों की शतकीय साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों के कमाल की बल्लेबाजी के बदौलत टीम ने केकेआर के सामने 202 रनों का टारगेट खड़ा किया था। लेकिन जैसे ही टारगेट का पीछा करने के लिए केकेआर की टीम मैदान में उतरी एक ओवर के खेल के बाद बारिश शुरु हो गई। अंततः खेल को रद्द कर दिया गया।

Created On :   27 April 2025 12:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story