IPL 2025: 44वें मैच में भिड़ने वाली है KKR और PBKS, जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर बचाना चाहेगी अपनी पोजीशन, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

- IPL 2025 के 44वें मैच में भिड़ने वाली है KKR और PBKS
- कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन पर खेला जाएगा मुकाबला
- भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला टूर्नामेंट की डीफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच शनिवार को खेले जाने वाले इस मैच की मेजबानी कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डन करने वाला है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स और अजिंक्य रहाणे की नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस रोमांचक मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।
टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट्स टेबल के सातवें स्थान पर है। टीम ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं जिनमें उन्हे केवल तीन मौकों पर जीत हासिल हुई है। वहीं, 5 मुकाबले उन्होंने गंवाए हैं। इसी के साथ उनके खाते में केवल 6 पॉइंट्स हैं। अब केकेआर पिछले दो मैचों में हार के बाद अपने होमग्राउंड पर जीत के साथ प्लेऑफ में एंट्री करने की पूरी कोशिश करेगी।
वहीं, श्रेयर अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की बात करें तो, खेले गए 8 मैचों में से 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के पांचवें पायदान पर काबिज हैं। अब पंजाब किंग्स ईडन गार्डन पर जीत के साथ अपने प्लऑफ के रास्ते को आसान करना चाहेगी।
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन के पिच की बात करें तो, ये मैदान बल्लेबाजों के लिए काफी सफल साबित हुई है खासकर के पहली पारी के दौरान। इस मैदान पर औसतन स्कोर 181 रनों का रहा है। जबकि पहली पारी का औसत स्कोर 193 रनों का है। ऐसे में टॉस इस मैच के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स कुल 34 बार टकरा चुकी हैं। इन 34 मैचों में 21 बार केकेआर तो 13 बार पंजाब किंग्स को जीत हासिल हुई है। ऐसे में हेड टू हेड आंकड़ों का पलड़ा तो साफ तौर पर केकेआर की जीत की ओर इशारा कर रहा है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्स
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह।
Created On :   26 April 2025 1:44 AM IST