IND vs SL Tri Series: वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए श्रीलंका के खिलाफ उनका किला भेदने उतरेगी हरमनप्रीत एंड कंपनी, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए श्रीलंका के खिलाफ उनका किला भेदने उतरेगी हरमनप्रीत एंड कंपनी, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी हरमनप्रीत एंड कंपनी
  • राजधानी कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
  • भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे होगी मैच की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल के अंत में होने वाले विमेंस वर्ल्ड कप से पहले हरमनप्रीत एंड कंपनी श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले ट्राई सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी रविवार को भारत और मेजबान टीम के बीच राजधानी कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस रोमांचक मैच की शुरुआत भारतयी समयानुसार सुबह 10 बजे होगी।

श्रीलंका की मेजबानी में खेली जाने वाली इस ट्राई सीरीज में भारत और मेजबान देश के अलावा दक्षिण अफ्रीका शामिल है। यह यह श्रीलंका, भारत और दक्षिण अफ्रीका की भागीदारी वाली पहली त्रिकोणीय सीरीज है। तीनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये सीरीज इस साल के अंत में होने वाले विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से बेहद जरूरी है।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम इस साल की शुरुआत आयरलैंड विमेंस टीम पर जीत के साथ काफी जोश से भरी हुई है। जबकि श्रीलंका की महिला टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बावजूद घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने के लिए उत्सुक होगी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

जानकारी के लिए बता दें, इतिहास में भारत और श्रीलंका क्रिकेट के 50 ओवर फॉर्मेट में कुल 32 बार आमने-सामने हुई हैं। इनमें भारत को 29 मौकों पर जीत हासिल हुई है। वहीं, श्रीलंका को केवल 2 बार ही सफलता हाथ लगी है। जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। आंकड़े तो यही बताते हैं कि भारत का जीतना तय है लेकिन कोलंबो में श्रीलंकाई टीम को फायदा हो सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका

चमारी अथापथु (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हासिनी परेरा, सुगंधिका कुमारी, इनोका राणावीरा, इनोशी प्रियदर्शनी, अचिनी कुलसुरिया।

भारत

स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, काशवी गौतम, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी।

Created On :   27 April 2025 1:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story