IPL 2025: CSK पर बोझ बनते जा रहे माही? लगातार आठवीं बार बल्ले से फ्लॉप हुए कैप्टन कूल, क्यों टीम नहीं कर रही ड्रॉप? ये है वजह

CSK पर बोझ बनते जा रहे माही? लगातार आठवीं बार बल्ले से फ्लॉप हुए कैप्टन कूल, क्यों टीम नहीं कर रही ड्रॉप? ये है वजह
  • SRH ने 5 विकेटों से हासिल की जीत
  • मौजूदा सीजन में घरेलू मैदान पर चौथी बार हारी CSK
  • लगातार आठवीं बार बल्ले से फ्लॉप हुए कैप्टन कूल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में आधे से ज्यादा मुकाबले खत्म हो चुके हैं। टूर्नामेंट की सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये सीजन बिल्कुल भी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। टीम को शुक्रवार को अपने होमग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए सीजन के 43वें मुकाबले में 5 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। सीजन के बाकी मैचों के जैसे ही इस बार भी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर सका। वह केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम माही को ड्रॉप क्यों नहीं कर रही?

400वें टी-20 मैच में नहीं चला माही का बल्ला

जानकारी के लिए बता दें, महेंद्र सिंह धोनी नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उनकी जगह टीम की अगुवाई कर रहे हैं। इस सीजन में माही के बल्ले से अब तक केवल 165 रन ही निकले हैं। सनराइजर्स के खिलाफ माही अपने करियर का 400वां टी-20 मुकाबला खेलने उतरे थे। इस दौरान वह केवल 6 रन बनाने में सफल रहे थे। 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर वह हर्षल पटेल का शिकार हो गए थे।

एक युग हैं माही, उनकी कप्तानी में टीम ने 5 बार जीती आईपीएल ट्रॉफी

माही भले ही अब टीम के लिए कोई जिताऊ पारी नहीं खेल पा रहे हो और ना ही उनमें कोई फिनिशर का कोई रूप दिखाई दे रहा हो लेकिन विकेट के पीछे उनकी फुर्ती उन्हें ड्रॉप ना करने की एक वजह हो सकती है। लेकिन इससे बड़ी वजह ये है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए माही एक खिलाड़ी नहीं बल्कि एक युग हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने कई बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है और 5 बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब जीता है।

विकेट के पीछे से गेम पलट देते हैं कैप्टन कूल

इसके अलावा माही की रणनीति और लीडरशिप लीडरशिप स्किल आज भी बेजोड़ है। अकसर ऐसा देखा गया है कि विकेट के पीछे से धोनी गेंदबाज को टिप्स देते हैं और अगली गेंद पर वह बॉलर विकेट लेने में सफल हुआ है। माही के विकेट के पीछे से मैच पलटने की क्षमता की वजह से टीम को कई मौकों पर जीत हासिल हुई है। इसके अलावा उन्हें टीम से बाहर ना करने के पीछे उनके फैंस भी एक वजह हो सकते हैं। क्योंकि स्टेडियम में सिर्फ धोनी को देखने के लिए उमड़ने वाली भीड़ और उनके नाम की गूंज इस बात का पुख्ता सबूत है कि माही मैजिक आज भी बरकरार है।

टीम ने ऐसा कोई नहीं जो माही को कर सके रिप्लेस

अगर टीम उन्हें ड्रॉप करने का सोच भी लेती है तो फ्रैंचाइजी को ना केवल एक बल्लेबाज ढूंढने की जरूरत होगी बल्कि उन्हें एक अच्छा और फुर्तीला विकेटकीपर और एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होगी जिसमें कप्तानी और मेंटरशिप और लीडरशिप स्किल हो जो टीम को बांध कर रख सके। फिलहाल तो टीम में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं दिखाई दे रहा है जो माही को रिप्लेस कर सके।

SRH ने 5 विकेटों से दर्ज की जीत

मैच की बात करें तो, आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेटों से जीत हासिल की। चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक स्टेडियम पर शुक्रवार को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। घइस दौरान घरेलू टीम अपने होमग्राउंड पर केवल 154 रनों के छोटे से स्कोर पर ढ़ेर हो गई थी। सीएसके के दिए 155 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम ने 5 विकेट और 7 गेंद शेष रहते ही जीत अपने नाम कर ली।

Created On :   26 April 2025 12:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story