IPL 2025: उम्मीदों पर नहीं खरा उतर पा रहे 27 करोड़ी पंत, यहां देखें कौन थे पिछले पांच सीजन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी

उम्मीदों पर नहीं खरा उतर पा रहे 27 करोड़ी पंत, यहां देखें कौन थे पिछले पांच सीजन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी
  • उम्मीदों पर नहीं खरा उतर पा रहे 27 करोड़ी पंत
  • पिछले सीजन में मिचेल स्टार्क पर केकेआर ने खर्चे थे 24.75 करोड़ रुपए
  • पंजाब किंग्स ने 16वें सीजन में सैम करन पर खर्चे थे सबसे ज्यादा 18.5 करोड़ रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18 सालों के इतिहास में ऐसा कई बार देखा गया है जब बड़े नाम वाले खिलाड़ी जिनपर फ्रैंचाइजी मोटी रकम खर्च करती है लेकिन वह उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते हैं। जब भी कोई फ्रैंचाइजी खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करने के लिए पैसे बहाती हैं तो उन्हें उम्मीद होती है कि वे खिलाड़ी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करेगा। लेकिन कई बार उनका ये मानना गलत होता है।

ऐसा ही कुछ टूर्नामेंट के 18वें सीजन में ऋषभ पंत के साथ हो रहा है। बता दें, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ना केवल इस सीजन के बल्कि टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रैंचाइजी ने उनपर 27 करोड़ रुपए खर्च किए थे। लेकिन सीजन में उनका प्रदर्शन लगातार खराब दिखाई दे रहा है। हालांकि, ये कोई नई बात नहीं है जब कोई सबसे महंगा खिलाड़ी फ्लॉप हो रहा हो। वहीं, कई बार महंगे खिलाड़ियों का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है। आईए एक नजर डालते हैं आईपीएल के पिछले पांच सीजन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी और उनके प्रदर्शन पर।

आईपीएल 2025

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपयों में खरीदा था। इसी के साथ पंत ना केवल सीजन के बल्कि टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। लेकिन मौजूदा सीजन में वह अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। उन्होंने अब तक टीम के लिए 9 मैचों की 8 पारियों में केवल 106 रन बनाए हैं।

आईपीएल 2024

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क पर सबसे बड़ा दांव खेला था। टीम ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपयों में खरीदा था। लेकिन सीजन में खेले गए 13 मैचों में स्टार्क ने 17 विकेट चटकाए थे। पिछले सीजन में वह 15वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

आईपीएल 2023

टूर्नामेंट के 16वें सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन थे। पंजाब किंग्स की टीम ने उनपर 18.5 करोड़ रुपयों का दांव खेला था। उन्होंने उस सीजन में 14 मैच खेले थे। उन 14 मैचों की 13 पारियों मे उन्होंने केवल 276 रन ही बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने इस सीजन में 10 विकेट चटकाए थे।

आईपीएल 2022

टूर्नामंट के 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपयों में खरीदा था। उस सीजन में किशन सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्होंने 15वें सीजन में 4 मैच खेले थे और 32.15 की औसत और 120.11 के स्‍ट्राइक रेट से 418 रन बनाए थे।

आईपीएल 2021

आईपीएल 2021 के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस थे। राजस्थान रॉयल्स की फ्रैंचाइजी ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपए खर्च कर खरीदा था। 14वें सीजन में ऑलराउंडर ने खेले गए 11 मैचों में केवल 15 विकेट ही झटके थे। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 7 पारियों में केवल 67 रन बनाए थे।

Created On :   26 April 2025 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story