Virat Kohli Against BCCI Rules: मुश्किल वक्त में अकेले बैठने के बजाय व्यक्तिगत समर्थन रखना पसंद करेंगे किंग कोहली, बीसीसीआई के नियम पर बल्लेबाज ने उठाया सवाल

- बीसीसीआई के नियम पर बल्लेबाज ने उठाया सवाल
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद बीसीसीआई ने पेश किए थे ये सख्त नियम
- मुश्किल वक्त में अकेले बैठने के बजाय व्यक्तिगत समर्थन रखना पसंद करेंगे किंग कोहली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में टीम इंडिया की लचर प्रदर्शन के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों के प्रति सख्ति बरतते हुए कुछ नियम पेश किए थे। इनमें एक नियम खिलाड़ियों के परिवार से भी जुड़ी थी। जिसपर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सवाल खड़े किए हैं।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को परिवार साथ ले जाने के लिए सख्त रूप से मना किया था। उनका कहना था कि किसी दौरे पर परिवार के सदस्य ज्यादा समय तक खिलाड़ियों के साथ नहीं रह सकते हैं। जिसपर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मैदान पर मुश्किल वक्त से निपटारे के लिए वह कमरे में अकेले बैठने के बजाय अपने पास व्यक्तिगत समर्थन रखना पसंद करेंगे।
हाल ही में आईसीसी के इनोवेशन लैब सम्मेलन में किंग कोहली ने कहा, "लोगों को परिवार की भूमिका समझाना बहुत मुश्किल है। हर बार जब आप किसी तनावपूर्ण स्थिति में होते हैं तो अपने परिवार के पास वापस आना कितना महत्वपूर्ण होता है। मुझे नहीं लगता कि लोगों को इसकी अहमियत की समझ है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं अपने कमरे में जाकर अकेले बैठकर उदास नहीं रहना चाहता। मैं सामान्य होना चाहता हूं। तभी आप अपने खेल को एक जिम्मेदारी के रूप में ले सकते हैं। आप बाहर की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करते हैं और फिर आप अपने घर वापस आते हैं, आप परिवार के साथ होते हैं और आपके घर में माहौल बिलकुल सामान्य होता होती है और सामान्य पारिवारिक जीवन चलता रहता है। इसलिए मेरे लिए यह बहुत खुशी का दिन होता है। जब भी संभव होता है, मैं अपने परिवार के साथ बाहर जाने और समय बिताने का कोई अवसर नहीं छोड़ता।"
36 साल के दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, "मुझे इससे बहुत निराशा हुई, क्योंकि जिनका इस मामले में कोई लेना देना नहीं था, उन्हें भी चर्चा में शामिल किया गया जिन्होंने कहा, ‘ओह, शायद खिलाड़ियों को परिवार से दूर रखा जाना चाहिए'। और अगर आप किसी खिलाड़ी से पूछें कि क्या आप चाहते हैं कि आपका परिवार हर समय आपके आस-पास रहे? तो वे ‘हां’ ही कहेंगे।"
Created On :   16 March 2025 6:39 PM IST