BCCI Central Contract: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मिली जगह, ईशान-श्रेयस की हुई वापसी, जाने रोहित, विराट को मिला कौन सा ग्रेड

5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मिली जगह, ईशान-श्रेयस की हुई वापसी, जाने रोहित, विराट को मिला कौन सा ग्रेड
  • बीसीसीआई ने जारी किया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट
  • 5 नए भारतीय खिलाड़ी किए शामिल
  • ग्रेड ए में रोहित, जडेजा और विराट हैं बरकरार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी गई है। बीसीसीआई की तरफ से इस बार 34 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया है। बता दें, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वापसी हुई है। मालूम हो कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट नहीं थमाई गई थी क्योंकि दोनों प्लेयर्स ने घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा रवैया नहीं रखा था। बीसीसीआई के कहने के बाद भी दोनों ने घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।

श्रेयस और ईशान की हुई वापसी

घरेलू टूर्नामेंट में ना खेलने की वजह से श्रेयस और ईशान को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। वहीं, इस सीजन में श्रेयस अय्यस की शानदार परफॉर्मेंस रही थी, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी काफी ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया था, जिसके लिए उनको मार्च में आईसीसी की तरफ से प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड भी दिया गया था। वहीं, ईशान किशन का भी डोमेस्टिक में अच्छा प्रदर्शन रहा था, जिससे पूरी उम्मीद थी कि दोनों को इस बार शामिल किया जाएगा। बीसीसआई ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस को बी ग्रेड और ईशान किशन को सी ग्रेड में रखा है।

ए+ ग्रेड में कौन?

बीसीसआई ने लिस्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को ग्रेड ए+ में शामिल किया है। हालांकि, रोहित, विराट कोहली और जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है लेकिन तब भी इनको ग्रेड ए+ में रखा गया है। इससे ये साफ होता है कि तीनों कुछ वक्त तक बीसीसीआई के प्लान में रहने वाले हैं। बता दें, ये अनुबंध 1 अक्टूबर 2024 से लेकर 30 सितंबर 2025 तक के लिए रहेगा।

यह भी पढ़े -आईपीएल 2025 सीएसके को मिली 'तीसरी सबसे बड़ी हार', तीनों ही मौकों पर एमआई ने दी मात

किस प्लेयर को किस ग्रेड में किया गया शामिल?

ए+बी सी

रोहित शर्मा

हार्दिक पांड्या

सूर्यकुमार यादव

रिंकू सिंह

विराट कोहली

शुभमन गिल

यशस्वी जायसवाल

रवि बिश्नोई

रविंद्र जडेजा

ऋषभ पंत

श्रेयस अय्यर

अर्शदीप सिंह

जसप्रीत बुमराह

मोहम्मद शमी

अक्षर पटेल

सरफराज खान

मोहम्मद सिराज

कुलदीप यादव

आकाश दीप

केएल राहुल

तिलक वर्मा

वॉशिंगटन सुंदर

प्रसिद्ध कृष्णा

नीतीश रेड्डी

वरुण चक्रवर्ती

ऋतुराज गायकवाड़

मुकेश कुमार

रजत पाटीदार

ईशान किशन

शिवम दुबे

संजू सैमसन
ध्रुव जुरेल
अभिषेक शर्मा
हर्षित राणा

कौन हैं वो 5 नए खिलाड़ी?

बसीसीआई की तरफ से जो सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया गया है उसमें 5 नए भारतीय खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हुए हैं। उन 5 खिलाड़ियों में हर्षति राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, आकाश दीप और अभिषेक शामिल हैं।

Created On :   21 April 2025 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story