Varun Aaron Retirement: 35 साल के वरुण आरोन ने क्रिकेट के मैदान को कहा अलविदा, तेज गेंदबाजी के आगे अच्छे-अच्छों के छूट जाते थे पसीने
- 35 साल के वरुण आरोन ने क्रिकेट के मैदान को कहा अलविदा
- तेज गेंदबाजी के आगे अच्छे-अच्छों के छूट जाते थे पसीने
- 152.5 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से की थी गेंदबाजी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टरा गेंदबाज वरुण आरोन ने गुरुवार 10 जनवरी को अचानक अपने संन्यास की घोषणा कर सभी को हैरत में डाल दिया है। 35 साल के तेज बॉलर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने रिटायरमेंट की जानकारी आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए दी। बता दें, वरुण ने भारत के लिए अब तक कुल 9 वनडे और इतने ही टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को अपना कायल बना दिया था। वरुण की तेज रफ्तार के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज घुटने टेक देते थे।
क्या लिखा इंस्टाग्राम पोस्ट में?
वरुण आरोन ने अपने सोशल मीडिया पर क्रिकेट के मैदान को अलविदा कहने की जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा, "मैंने पिछले 20 सालों से फास्ट बॉलिंग को जिया है। मैं आज आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं। मेरे लिए यह सफर भगवान, परिवार, दोस्तों, साथी खिलाड़ियों, कोच, सपोर्ट स्टाफ और फैंस के बिना संभव नहीं था। मैं बीसीसीआई और जेएससीए का शुक्रिया अदा करता हूं।"
2011 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू
जानकारी के लिए बता दें, वरुण ने भारतीय टीम में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2011 में की थी। इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग और डोमेस्टिक क्रिकेट में भी घातक गेंदबाजी कर चुके हैं। बता दें, वरुण भारतीय टीम सबसे तेज गेंदाबजों में से एक हैं। साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 152.5 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी।
झारखंड के लिए खेला था आखिरी मैच
वरुण का इंटरनेशनल करियर काफी छोटा रह है। भारतीय टीम के लिए उन्होंने केवल 9 टेस्ट खेले हैं जिनमें उनके नाम 11 विकेट दर्ज हैं। जबकि, टीम इंडिया में रहते हुए 9 वनडे मैच खेले जिनमें उन्होंने 11 शिकार किए हैं। भले ही भारतीय टीम में उन्होंने ज्यादा मैच नहीं खेलें हों लेकिन उन्हें अकसर झारखंड के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए देखा गया है। बता दें, हाल ही में वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे।
Created On :   10 Jan 2025 5:14 PM IST