Rahul-Athiya Daughter's Name: स्टार खिलाड़ी और उनकी पत्नी ने बच्चे के नाम से उठाया पर्दा, बेहद खास है इसका अर्थ, जाने क्या है मतलब

- इवारा विपुला राहुल है केएल राहुल-अथिया शेट्टी के बच्ची का नाम
- बीते 24 मार्च को अथिया ने बच्ची को दिया था जन्म
- पिता केएल राहुल के दिन बच्ची के नाम का किया खुलासा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने बीते 24 मार्च को एक बेटी को जन्म दिया था। अब दोनो ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है। अथिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर अपनी बेटी के नाम के बारे में बताया। इस स्टार कपल ने अपनी बच्ची का नाम इवारा विपुला राहुल रखा है। दोनों ने केएल राहुल के जन्मदिन के अवसर पर अपनी बच्ची के नाम का खुलासा किया। बता दें, राहुल आज यानी 18 अप्रैल को अपना 33वां जन्मदिन बना रहे हैं।
केएल राहुल की पत्नी अथिया ने शुक्रवार 18 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई। इसमें उन्होंने ना केवल अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया बल्की उन्होंने इसका अर्थ भी समझाया। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि इवारा का अर्थ होता है भगवान का तोहफा। वहीं, विपुला अथिया की नानी का नाम था। जबकि उन्होंने अपनी बेटी के नाम के अंत में राहुल उनके पिता केएल राहुल के नाम पर रखा है। अथिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "इवाराह, जिसका अर्थ है ईश्वर का उपहार। विपुला, अपनी महान नानी और रक्षक के सम्मान में। राहुल, उसके पापा"
याद दिला दें, इस स्टार जोड़ी के घर बीते 24 मार्च किलकारी गूंजी थी। आईपीएल 2025 के पहले सप्ताह में अथिया शेट्टी ने बच्ची को जन्म दिया था। जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम से अलग भी होना पड़ा था। इस दौरान वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए सीजन का पहला मैच भी नहीं खेल पाए थे।
Created On :   18 April 2025 7:06 PM IST