चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टीम इंडिया का ऐलान, रोहित कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान, मोहम्मद शमी की भी वापसी, देखें पूरी लिस्ट
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान
- रोहित कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान
- मोहम्मद शमी की भी हुई वापसी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे। वहीं, शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। बता दें कि, इस लिस्ट में कुल 15 खिलाड़ियों का नाम शामिल किया गया है। जिसमें विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुनदार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
भारत ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की है। 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारत की अगुवाई इस बार रोहित शर्मा की करने वाले हैं।
बल्लेबाजी और गेंदबाजी की भार इन खिलाड़ियों पर
बल्लेबाजी का भार रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत संभालेंगे। स्क्वाड में गेंदबाजी डिपार्टमेंट का भार मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह संभालेंगे।
भारत के ग्रुप स्टेज मैच
भारतीय टीम ग्रुप स्टेज का अपना पहला मैच दुबई में 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। वहीं, दूसरा मैच टीम का पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को होगा।
20 फरवरी - भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई
23 फरवरी - भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
2 मार्च - भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई
Created On :   18 Jan 2025 3:11 PM IST