Tata Steel Chess Tournament: विश्व विजेता को मात देकर प्रज्ञानंद बने टूर्नामेंट के विनर, टाईब्रेकर राउंड में 2-1 से गुकेश को हराया

विश्व विजेता को मात देकर प्रज्ञानंद बने टूर्नामेंट के विनर, टाईब्रेकर राउंड में 2-1 से गुकेश को हराया
  • विश्व विजेता को मात देकर प्रज्ञानंद बने टूर्नामेंट के विनर
  • टाईब्रेकर राउंड में 2-1 से गुकेश को हराया
  • जीत के बाद प्रज्ञानंद ने जताई खुशी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा स्टील मास्टर्स चेस टूर्नामेंट के खिताबी जंग में भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने विश्व विजेता डी गुकेश को मात दिया है। पहले राउंड में गुकेश ने प्रज्ञानंद की एक गलती का फायदा उठाते हुए बाजी मार ली थी। लेकिन इसके बाद ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद ने वापसी करते हुए गुकेश के हाथों से जीत छीन ली। टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी की इस जीत ने अंतरराष्ट्रीय लेवल पर देश का दबदबा कायम रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बता दें, दोनों के बीच खेले गए मैच में विजेता का चयन करने के लिए टाइब्रेकर का सहारा लिया गया। दरअसल, दोनों खिलाड़ी 13वें राउंड के दौरान हुए मुकाबले में हार गए थे। इस दौरान दोनों का स्कोर 8.5 अंक था। इस मैच में गुकेश को हमवतन साथी अर्जुन तो प्रज्ञानंद को जर्मनी के विंसेंट के हाथों हार मिली थी। टाईब्रेकर मुकाबले में भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद ने वश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी वर्ल्ड चेस चैंपियन गुकेश को 2-1 से मात दिया और खिताब अपने नाम किया।

इस जीत के बाद भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद ने कहा, "मेरे हाथ अब भी कांप रहे हैं। यह कितना रोमांच से भरा दिन था। मेरे पास इसके व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है। मुझे वास्तव में जीत की उम्मीद नहीं थी लेकिन चीजें मेरे अनुकूल होती रही। मेरे लिए ये दिन खास है क्योंकि मैंने टूर्नामेंट जीता है। लेकिन निश्चित तौर पर रोमांच के साथ ही ये तनाव से भरा दिन भी रहा।"

टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट के नए चैंपियन ने आगे कहा, "विंसेंट के खिलाफ मैं उस स्तर के आसपास भी नहीं खेल पाया, जिस स्तर पर मैं यहां खेल रहा था। मुझे अर्जुन को कोई उपहार देना चाहिए क्योंकि कई बार मुझे लगा कि गुकेश ने टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया। मैं जीत का लक्ष्य लेकर यहां आया था लेकिन चुनौती काफी कड़ी थी। मैं वास्तव में कल तक इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा था। मैं काफी थक चुका हूं।"

Created On :   3 Feb 2025 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story