Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम को मिल गया रविचंद्रन अश्विन का रिप्लेसमेंट, इस युवा ऑफ-स्पिनर पर BCCI ने जताया भरोसा, बॉक्सिंग-डे टेस्ट में कर सकते हैं डेब्यू

भारतीय टीम को मिल गया रविचंद्रन अश्विन का रिप्लेसमेंट, इस युवा ऑफ-स्पिनर पर BCCI ने जताया भरोसा, बॉक्सिंग-डे टेस्ट में कर सकते हैं डेब्यू
  • भारतीय टीम को मिल गया रविचंद्रन अश्विन का रिप्लेसमेंट
  • युवा ऑफ-स्पिनर तनुष कोटियन पर BCCI ने जताया भरोसा
  • बॉक्सिंग-डे टेस्ट में कर सकते हैं डेब्यू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार 23 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के लिए एक नए खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल किया है। बता दें, बीते 18 दिसंबर को ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद इस अनुभवी स्टार ने संन्यास की घोषणा की थी। जिसके बाद अब बीसीसीआई ने आगामी बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए तनुष कोटियन पर भरोसा जताया है। इसी के साथ कोटियन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसकी जानकारी अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। अपने प्रेस नोट में बीसीसीआई ने लिखा, "पुरुष चयन समिति ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए ऑलराउंडर तनुश कोटियन को भारतीय टीम में शामिल किया है।"

तनुष कोटियन का अब तक का करियर

तनुष कोटियान के खेल की बात की जाए तो, इस ऑलराउंडर ने अब तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फर्स्ट क्लास मैच का हिस्सा थे। इस दौरान उन्हें दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया था। उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट के स्टैट्स पर नजर डाले तो, अब तक उन्होंने 33 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 15.70 की औसत से 101 शिकार किए हैं। वहीं, इस दौरान तीन बार फाइफर भी ले चुके हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में तनुष ने इस फॉर्मेट की 47 पारियों में 1525 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 13 अर्धशतक देखने को मिली है।

चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल, तनुश कोटियन।

Created On :   23 Dec 2024 11:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story