Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: मध्य प्रदेश को मात देकर मुंबई बनी SMAT की नई चैंपियन, फाइनल मैच में 5 विकेटों से दर्ज की जीत
- मध्य प्रदेश को मात देकर मुंबई बनी SMAT की नई चैंपियन
- फाइनल मैच में 5 विकेटों से दर्ज की जीत
- मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने खेली महत्वपूर्ण पारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने मध्य प्रदेश को 5 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मैच में मध्य प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेटों के नुकसान पर 174 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने महज 17.5 ओवरों में 180 रन बनाकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस दौरान मुंबई के लिए बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 48 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
!The Syed Mushtaq Ali Trophy 2024-25 winners MumbaiScorecard - https://t.co/4J8WAjUsK9#SMAT | @IDFCFIRSTBank | @MumbaiCricAssoc pic.twitter.com/E8OrhUAwSf— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 15, 2024
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम के सलामी बल्लेबाज अर्पित गौड़ 3 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज हर्ष गावली 2 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए थे। इसके बाद शुभरांशु सेनापति भी 23 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, हरप्रित सिंह भाटिया टीम के लिए केवल 15 रन ही जोड़ सके थे। लेकिन इसके बाद कप्तान रजत पाटिदार ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का जिम्मा अपने कंधों पर लिया और 81 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 6 चौके देखने को मिले। लेकिन उनके अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी 30 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका।
मध्य प्रदेश के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की हालत शुरुआत में कुछ खास नहीं थी। ओपनर बैट्समैन पृथ्वी शॉ केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन दूसरी छोर पर खड़े अजिंकेय रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 37 रन जोड़े। इस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला भी कुछ खास नहीं चला। वह केवल 16 रनों पर ही पवेलियन की ओर रवाना हो चले थे। लेकिन इसके बाद स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 48 रनों की पारी खेली। उनकी इस धमाकेदार पारी ने टीम की इस जीत में अहम भूमिका निभाई।
Created On :   16 Dec 2024 1:41 AM IST