लेडी जहीर खान: 'स्विंग किंग' जहीर खान जैसी गेंदबाजी करती है ये वायरल बच्ची, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया वीडियो
- 'स्विंग किंग' जहीर खान जैसी गेंदबाजी करती है ये वायरल बच्ची
- सुशीला मीना बताया जा रहा नाम
- क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया वीडियो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान 'सचिन तेंदुलकर' ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया। क्रिकेट गॉड ने एक बच्ची का वीडियो शेयर किया जिसमें वह गेंदबाजी कर रही है। साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान को भी टैग किया है।
दरअसल, सचिन के साझा किए वीडियो में जो बच्ची दिख रही है वह बाएं हाथ से गेंदबाजी कर रही है। बता दें, टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज जहीर खान भी बाएं हाथ से ही गेंदबाजी करते थे। सचिन के मुताबिक, वीडियो में नजर आ रही बच्ची का बॉलिंग एक्शन बिल्कुल जहीर खान से मिलता है। बताते चलें, वीडियो पोस्ट में सचिन ने जहीर खान को टैग भी किया है।
सचिन ने पोस्ट में लिखा, "सहज और देखने में आनंदमयी। जहीर खान, सुशीला मीना का गेंदबाजी एक्शन आपके जैसा प्रतीत होता है। क्या आपने भी ये देखा?"
सचिन के वीडियो शेयर करते ही ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होना शुरु हो गया। फैंस भी इस बच्ची के बॉलिंग स्टाइल की तारीफ कर रहे है। बता दें, यह वीडियो अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
कौन है वायरल बच्ची?
सोशल मीडिया पर वायरल इस बच्ची के बारे में अगर बात करें तो, 'aamliya_ishwar' नाम के एक अकाउंट के अनुसार, इस बच्ची का नाम सुशीला मीना है जोकि राजस्थान के प्रतापगढ़ की रहने वाली है। बता दें, इसी अकाउंट पर इस बच्ची के और भी वीडियो मौजूद हैं।
'स्विंग मास्टर' जहीर खान
पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान की बात की जाए तो, दोनों तरफ से स्विंग कराने में सक्षम जहीर खान को स्विंग मास्टर के नाम से भी पहचाना जाता था। अपने 309 मैचों के शानदार करियर के दौरान उन्होंने 610 विकेट चटकाए थे।
Created On :   20 Dec 2024 8:55 PM IST