Australian Open 2025: ऑस्ट्रेलिया ओपन के पहले ही राउंड में बाहर हुआ भारत, दुनिया के 25वें नंबर खिलाड़ी ने सुमित को दिखाया बाहर का रास्ता
- ऑस्ट्रेलिया ओपन के पहले ही राउंड में बाहर हुआ भारत
- दुनिया के 25वें नंबर खिलाड़ी ने सुमित को दिखाया बाहर का रास्ता
- मेलबर्न में खेला जा रहा है ऑस्ट्रेलिया ओपन 2025 टूर्नामेंट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल रविवार को मेलबर्न पार्क में आयोजित मेंस सिंगल्स के पहले मैच में चेक गणराज्य के थॉमस माचाक से हारकर ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए है। सुमित नागल को दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी माचाक ने दो घंटे और पांच मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-1, 7-5 से मात दिया था। 27 वर्षीय नागल एकल ड्रॉ में प्रतिस्पर्धा करने वाले एकमात्र भारतीय थे। मुकाबले में नागल ने अच्छी शुरुआत की थी। उन्होंने अपने पहले तीन सर्विस गेम में केवल दो अंक गंवाए थे। हालांकि, माचैक ने सातवें गेम में उनकी सर्विस तोड़कर 4-3 की बढ़त बना ली और पहले सेट को शानदार फिनिश के साथ समाप्त किया।
मैच के दूसरे सेट में भारतीय खिलाड़ी के पास ब्रेक करने का शुरुआती मौका था, लेकिन माचाक ने शुरुआती गेम में ब्रेकपॉइंट बचा लिया था। जैसे-जैसे सेट आगे बढ़ा, नागल का प्रदर्शन गिरता गया और 40-0 और 40-15 पर अपने अगले दो सर्विस गेम हार गए। हालांकि, उन्होंने पांचवें और सातवें गेम में माचाक की सर्विस को चुनौती तो दी थी, लेकिन वे इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा सके।
गेम के तीसरे सेट में भारतीय खिलाड़ी ने दमदार शुरुआत की थी। दूसरे गेम में उन्होंने माचाक की सर्विस तोड़ी और 3-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। हालांकि, बाद में माचाक ने सातवें और नौवें गेम में नागल की सर्विस तोड़कर जीत हासिल करने में सफल रहे थे।
Created On :   13 Jan 2025 2:24 AM IST