IND vs SL T20 Series: लास्ट के पांच ओवर में बिखर गई श्रीलंकाई टीम, भारत ने जीत के साथ टी20 सीरीज का किया आगाज, 43 रनों से दी श्रीलंका को मात

लास्ट के पांच ओवर में बिखर गई श्रीलंकाई टीम, भारत ने जीत के साथ टी20 सीरीज का किया आगाज, 43 रनों से दी श्रीलंका को मात
  • भारत ने 43 रनों से श्रीलंका को दी मात
  • तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे
  • सूर्यकुमार ने किया शानदार प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में शानदार जीत हासिल की है। पल्लेकेले में खेले गए पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से हरा दिया। श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने फैसला किया। जिसके बाद मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर कुल 213 रन बनाए। वहीं, श्रीलंका 214 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। श्रीलंकाई टीम 19.2 ओवर में केवल 170 रन ही बना पाई। जिसके चलते भारत ने यह मुकाबला 43 रनों से जीत लिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

सूर्या ने खेली कप्तानी पारी

भारत की ओर से ओपनिंग करने आए शुभमन गिल और यशसवी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। इस मैच में गिल 34 और जायसवाल 40 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम की कमान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संभाली। सूर्या ने इस मैच में केवल 22 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। सूर्यकुमार 26 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उनके 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं, अर्धशतक बनाने में एक रन से चूके ऋषभ पंत 49 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या महज 10 गेंदों में 9 रन ही बना सके। श्रीलंका की ओर से मथीसा पथिराना ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

लास्ट पांच ओवर में बिखरी टीम श्रीलंका

इधर, 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई श्रीलंकाई टीम ने शानदार शुरुआत की। ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 45 और निसांका ने 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। निसांका जब तक क्रिच पर डटे रहे तब तक ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका इस मैच को जीत जाएगी। लेकिन, पथुम निसांका 79 रन की पारी खेली और 15 ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल को अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद श्रीलंका मैच से दूर हो गई और विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। कुसल परेरा 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा कप्तान चरित असलंका खाता भी नहीं खोल पाए और पवेलियन लौट गए। भारत की ओर से इस मैच में रियान पराग ने 3 विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा मो. सिराज और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट हासिल की।

रविवार को अगला मुकाबला

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का अगला मुकाबला रविवार शाम 7 बजे से शुरू होगा। फिलहाल सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए हैं। भारत की कोशिश होगी कि वह रविवार को ही मैच जीत कर टी20 सीरीज में अपना कब्जा जमा ले।

Created On :   27 July 2024 11:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story