IPL 2025: राशिद खान ने आईपीएल में 150 विकेट किए पूरे, अफगानिस्तान की ओर ऐसा करने वाले पहले स्पिन गेंदबाज

- राशिद खान ने 150 विकेट किए पूरे
- अफगानिस्तान की ओर से ऐसा करने वाले पहले स्पिन गेंदबाज
- 122 मैच में बनाया यह रिकॉर्ड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 5वें मुकाबले में अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए राशिद खान ने आईपीएल में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। हालांकि, इस मैच में उन्होंने कुल चार ओवर में 48 रन लुटाए हैं।
राशिद खान का ने पूरा किया 150 विकेट
राशिद खान ने पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांश आर्या को आउट किया। इस मैच में उन्होंने केवल एक ही विकेट लिया। लेकिन उन्होंने प्रियांश का विकेट लेते ही आईपीएल में 150 विकेट का रिकॉर्ड पूरा कर लिया। प्रियांश का काफी बेहतर फॉर्म में बैटिंग कर रहे थे। जब राशिद खान ने उनका विकेट लिया तब वह 23 गेंद पर 47 रन बनाकर खेल रहे थे। अफगान गेंदबाज राशिद खान ने यह रिकॉर्ड 122 मैच में पूरे किए हैं। इस दौरान उनका कुल औसत 22.00 रहा है। इसके अलावा उनकी कुल इकोनॉमी रेट 6.87 है। यह आईपीएल के लिहाज का काफी बेहतर है।
राशिद बैटिंग करने में सक्षम
बता दें कि, राशिद खान बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। वह गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए कई महत्वपूर्ण पारी खेली है और कई मर्तबा टीम को जीत भी दिलाई है। राशिद खान ने 122 आईपीएल मैच में केवल 60 इंनिग में बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने कुल 545 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए राशिद खान छक्के चौके लगाने में माहिर हैं।
मंगलवार को पंजाब किंग्स की टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ कुल 243 रनों का स्कोर खड़ा किया है। अब गुजरात टाइटंस को जीत के लिए कुल 244 बनाने होंगे।
Created On :   25 March 2025 10:11 PM IST