Ranji Trophy 2025: आखिरकार रणजी के मैदान में 12 सालों बाद लौटने वाले हैं 'किंग कोहली', मीडिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा

आखिरकार रणजी के मैदान में 12 सालों बाद लौटने वाले हैं किंग कोहली, मीडिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा
  • आखिरकार रणजी के मैदान में 12 सालों बाद लौटने वाले हैं 'किंग कोहली'
  • मीडिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा
  • आखिरी बार नवंबर 2013 में खेला था डोमेस्टिक क्रिकेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट जगत के 'किंग' कहे जाने वाले विराट कोहली आखिरकार घरेलू क्रिकेट में खेलते दिखने वाले हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट आगामी 30 जनवरी से शुरु होने वाले रणजी ट्रॉफी 2025 के आखिरी राउंड में अपनी घरेलू टीम यानी दिल्ली की ओर से रणजी के मैदान में लगभग 4472 दिन (लगभग 12 साल) बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में दिखाई देने वाले हैं। रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है कि वह मंगलवार 28 जनवरी से टीम से जुड़ जाएंगे।

बीसीसीआई के आदेश के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने उतरे खिलाड़ी

दरअसल, बीते दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के आदेश दिए थे। जिसके बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने डोमेस्टिक क्रिकेट टीम में वापसी कर रणजी ट्रॉफी 2025 में भाग लेने उतरे। इस दौरान कोहली को भी दिल्ली की टीम ने अपने संभावित टीम में शामिल किया था लेकिन उन्होंने गर्दन में चोट की वजह से 23 जनवरी से शुरु होने वाले मैच में हिस्सा नहीं लिया।

30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ उतरने वाले हैं कोहली- रिपोर्ट

अब कोहली को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वह टूर्नामेंट के लास्ट राउंड मैच में टीम का हिस्सा होने वाले हैं। ये मुकाबला दिल्ली और रेलवे की टीम के बीच खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 30 जनवरी से होगी। बता दें, टूर्नामेंट के लीग स्टेज की समाप्ती 2 फरवरी को होगी। और इसके ठीक चार दिनों बाद भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लिश टीम का सामना करना है। इसके बाद टीम इंडिया को मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हिस्सा लेना है। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

12 सालों बाद रणजी में होगी वापसी

बताते चलें, किंग कोहली ने आज से तकरीबन 12 सालों पहले दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला था। इस टूर्नामेंट में अगर उनके रिकॉर्ड की बात करें तो, रेड बॉल डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने 23 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 1574 रन दर्ज हैं।

Created On :   27 Jan 2025 1:59 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story