Ranji Trophy 2025: रोमांचक हुआ रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला, करुण नायर ने शतक जड़ मचाई खलबली

रोमांचक हुआ रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला, करुण नायर ने शतक जड़ मचाई खलबली
  • रणजी ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में आमने-सामने हैं विदर्भ और केरल
  • रोमांचक हुआ रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
  • खेल के चौथे दिन करुण नायर ने शतक जड़ मचाई खलबली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल और विदर्भ क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मैच काफी रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। नागपुर स्थित विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में चौथे दिन के अंत तक विदर्भ टीम ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बना लिए हैं। जिसके आधार पर उन्होंने केरल के खिलाफ 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। टीम को ये बढ़त दिलाने में बल्लेबाज करुण नायर की 132 रनों की नाबाद शतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई।

मुकाबले की पहली पारी के दौरान नायर 87 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। इस दौरान वह अपना शतक पूरा करने से केवल 13 रन से चूंक गए थे। लेकिन दूसरी पारी के दौरान उन्होंने 280 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से चौथे दिन के अंत तक 132 रन बना लिए हैं।

मुकाबले में केरल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया गया था। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम ने दानिश मालेवार की शानदार शतकीय पारी के बदौलत 379 रन बनाए थे। इसके जवाब में केरल की टीम ने पहली पारी में 342 रन बनाए थे। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान सचिन बेबी की 98 और आदित्य सरवटे की 79 रनों की दमदार पारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

पहली पारी के आधार पर 37 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद विदर्भ ने चौथे दिन के अंत तक विदर्भ ने 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बना लिए हैं। इस दौरान टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। उन्होंने 7 रन के स्कोर पर अपने शुरुआती दो बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद दानिश मालेवार और करुण नायर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी की।

Created On :   1 March 2025 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story