Ranji Trophy 2025: रोहित-जायसवाल हुए फ्लॉप, शार्दुल-तनुष ने मचाई तबाही, एक ने 50 तो दूसरे ने पार किया 100 का आंकड़ा

रोहित-जायसवाल हुए फ्लॉप, शार्दुल-तनुष ने मचाई तबाही, एक ने 50 तो दूसरे ने पार किया 100 का आंकड़ा
  • रणजी टूर्नामेंट में जम्मू के खिलाफ दूसरे दिन रोहित-जायसवाल हुए फ्लॉप
  • शार्दुल-तनुष ने मचाई तबाही
  • एक ने 50 तो दूसरे ने पार किया 100 का आंकड़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। पहली पारी में दोनों 5 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे। वहीं, दूसरे दिन दूसरी पारी में दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से क्रमशः 28 और 26 रन आए। ना केवल ये दोनों बल्लेबाजी दूसरी पारी में इनके अलावा दूसरे बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा था। मुंबई की टीम ने पहली पारी में 120 रन पर ही अपने सभी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे।

वहीं, दूसरी पारी में टीम ने अपने शुरुआती 7 विकेट 101 रन पर खो दिए थे। लेकिन इसके बाद बल्लेबाज शार्दुल ठाकुल और तनुष कोटियान ने मोर्चा संभाला। शार्दुल ने 105 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। उन्होंने दिन के अंत तक टीम के लिए 119 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 113 रनों की शानदार पारी खेली।

दूसरी ओर तनुष कोटियान ने भी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। स्टंप्स तक तनुष ने टीम के लिए 119 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 58 रनों की कमाल की पारी खेली।

दोनों बल्लेबाजों के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत टीम ने स्टंप्स तक 274 रनों का स्कोर पूरा कर लिया। इसी के साथ मुंबई की टीम ने जम्मू पर दूसरी पारी में 188 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। मुकाबले में रोहित और यशस्वी के अलावा कप्तान अजिंकेय रहाणे और श्रेयस अय्यर भी हैं। लेकिन उनका बल्ला भी नहीं चल सका। दूसरी पारी में श्रेयर 17 रन तो अजिंकेय 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Created On :   24 Jan 2025 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story