Virat-Kohli In Ranji: खराब प्रदर्शन को सुधारने के लिए रणजी खेलेंगे विराट-पंत! दिल्ली की संभावित टीम में नाम शामिल

खराब प्रदर्शन को सुधारने के लिए रणजी खेलेंगे विराट-पंत! दिल्ली की संभावित टीम में नाम शामिल
  • खराब प्रदर्शन को सुधारने के लिए रणजी खेलेंगे विराट-पंत!
  • दिल्ली की संभावित टीम में नाम शामिल
  • 12 सालों बाद रणजी में होगी वापसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का रेड बॉल क्रिकेट में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रह है। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। दोनों ही खिलाड़ी इस दौरान अपनी काबिलियत के हिसाब से प्रदर्शन करने में असफल रहे थे। जिसके चलते उन्हें कई आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, दोनों खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी 20242-25 के लिए दिल्ली की 41 सदस्यीय संभावित टीम का हिस्सा बनाया गया है। हालांकि, दिल्ली टीम की ओर से जारी प्रेस रीलीज में साफ कहा गया है कि टूर्नामेंट के लिए फाइनल टीम में इंटरनेशनल खिलाड़ियों को शामिल करना उनके शेड्यूल पर निर्भर करता है।

रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के मैच

जानकारी के मुताबिक, रणजी ट्रॉफी राउंड-2 में दिल्ली की पहली भिड़ंत 23 जनवरी को सौराष्ट्र से है। वहीं, ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में दिल्ली रेलवे टीम का सामना करेगी। जिसकी शुरुआत 30 जनवरी से होगी।

किस मैच में दिख सकते हैं कोहली-पंत?

अगर कोहली और पंत इस टूर्नामेंट के लिए राजी होते हैं तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरु होने वाले वनडे सीरीज के पहले सौराष्ट्र के खिलाफ खेलते देखा जा सकता है। बता दें, टीम इंडिया आगामी 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है।

2012 में खेला था आखिरी डोमेस्टिक क्रिकेट

बताते चलें, भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरी बार साल 2012 में डोमेस्टिक क्रिकेट खेला था। उन्होंने इस मैच में टीम के लिए दो पारियों में क्रमशः 14 और 43 रन बनाए थे।

दिल्ली की संभावित टीम

आयुष बडोनी, सनत सांगवान, गगन वत्स, यश ढुल, अनुज रावत (विकेटकीपर), जोंटी सिद्धू, सिद्धांत शर्मा, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, मनी ग्रेवाल, शिवम शर्मा, मयंक गुसाईं, वैभव कांडपाल ,हिमांशु चौहान, हर्ष त्यागी, शिवांक वशिष्ठ, प्रिंस यादव, आयुष सिंह, अखिल चौधरी, रितिक शौकीन, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), आयुष डोएजा, अर्पित राणा, विकास सोलंकी, समर्थ सेठ, रौनक वाघेला, अनिरुद्ध चौधरी, राहुल गहलोत, भगवान सिंह, मयंक रावत, तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर), पार्टिक, राहुल डागर, आर्यन राणा, सलिल मल्होत्रा, जितेश सिंह, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हर्षित राणा।

Created On :   14 Jan 2025 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story