Vijay Hazare Trophy 2024: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पृथ्वी शॉ को मुंबई ने किया ड्रॉप तो सोशल मीडिया पर जताया दुख, कहा- अब और क्या-क्या देखना पड़ेगा
- विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई ने किया ड्रॉप
- सोशल मीडिया पर स्टोरी के जरिए जताया दुख
- कहा- अब और क्या-क्या देखना पड़ेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए 2024 का साल बेहद की खराब रहा। पहले उन्हें फिटनेस की वजह से टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भी उनके हाथ निराशा ही लगी। पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। वहीं, मेगा ऑक्शन में भी उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। अब साल के अंत में उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है।
इंटरनेशनल मैचों से पत्ता कटने के बाद शॉ इन दिनों अपना करियर बचाने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं। बता दें, शॉ सैयद मुश्ताख अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन खराब फॉर्म के चलते उन्हें जल्द ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हाल ही में मुंबई ने इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था, उस मुकाबले में भी शॉ टीम में नहीं थे।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई ने नहीं किया शॉ का चुनाव
अब मुंबई टीम ने आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन राउंड के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए भी पृथ्वी शॉ का चुनाव नहीं किया गया है। शॉ ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। उनकी स्टोरी में मुंबई के इस फैसले को उनका दुख साफ नजर आ रहा था।
क्या लिखा शॉ ने?
पृथ्वी शॉ ने अपनी स्टोरी में लिखा, "भगवान मुझे बताइये, मुझे और क्या-क्या देखना पड़ेगा। अगर 65 पारियों में 55.7 के औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 3399 रन के बावजूद मैं काफी नहीं हूं। लेकिन मेरा भरोसा आप में बना रहेगा, और उम्मीद करता हूं कि लोगों का विश्वास भी मुझमें बना रहेगा, क्योंकि यह तय है कि मैं वापसी करूंगा। ओम साइ राम।"
कैसा है पृथ्वी शॉ का करियर?
जानकारी के लिए बता दें, पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे इंटरनेशनल और 1 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में बल्लेबाजी की है। अपनी 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में उन्होंने 42.4 की औसत और 86 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 339 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े थे। वहीं, 6 वनडे में उनके नाम 189 रन हैं। इसके अलावा भारत के लिए उन्होंने 1 ही टी-20 मैच खेला है। हालांकि, इस फॉर्मेट में उनके नाम एक भी रन नहीं है। लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। बता दें, डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने अब तक खेली गई 65 पारियों में 55.7 के औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 3399 रन बनाए हैं।
Created On :   17 Dec 2024 8:12 PM IST