पेरिस पैरालंपिक 2024: भारत के पदकवीरों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, सभी को सम्मान राशि देने का किया ऐलान
- पेरिस पैरालंपिक के मेडल विनर्स लौटे स्वदेश
- प्रधानमंत्री मोदी ने की अपने आवास पर सभी से मुलाकात
- सभी पदकवीरों को सम्मान राशि देने का किया ऐलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। इस बार हुए पैरालंपिक खेलों में भारतीय भारत की झोली में रिकॉर्ड 29 मेडल आए हैं। इनमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। पैरालंपिक खेलों के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब भारतीय एथलीटों ने 7 गोल्ड मेडल जीते हो। इस टूर्नामेंट की मेडल टैली में भारत 18वें पायदान पर था। बहरहाल, पैरालंपिक गेम्स में धूम मचाने के बाद सारे खिलाड़ियों की घरवापसी हो गई है। वतन लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पदकवीरों से अपने आवास पर गुरुवार को मुलाकात की। इस दौरान पदकवीरों ने पीएम मोदी को उपहार भी दिए। पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए गोल्ड मेडल विजेता अवनि लेखरा ने उन्हें साइन की हुई जर्सी भेंट की।
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की ओर से कुल 84 एथलीट्स ने 22 गेम्स में हिस्सा लिया था। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में 54 भारतीय खिलाड़ी गए थे। इन एथलीट्स के जज्बे और मेहनत की बदौलत भारत की झोली में 29 मेडल आए। जोकि पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सबसे बेस्ट था।
पीएम मोदी के आवास पर पदकवीरों के साथ-साथ खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और भारतीय पैरालंपिक समिति के प्रमुख देवेंद्र झाझरिया भी मौजूद थे। सभी पदकवीरों ने पीएम मोदी के साथ तस्वीरें खिंचवाई और उपहार भी दिए।
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) interacted with members of Indian Paralympic Games Paris 2024 contingent at his residence in Delhi, earlier today.(Source: Third Party)(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/tVmC2yI1YT
— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2024
पीएम से मुलाकात के लिए काफी उत्सुक दिखे खिलाड़ी
भारत के गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल ने कहा, "पीएम मोदी ने पहले भी उन्हें काफी प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि पूरा दल बहुत खुश और उत्साहित है। उन्होंने हमें जाने से पहले भी प्रेरित किया था। वह जिस तरह से एथलीटों का समर्थन करते हैं, यह एक परिवार की तरह लगता है. उनसे मिलकर अच्छा लग रहा है।"
वहीं, भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह ने कहा, "मैं पेरिस पैरालंपिक में पैरा तीरंदाजी का चैंपियन बनकर लौटा हूं। यह देश के लिए ऐतिहासिक पदक है। मैं आज प्रधानमंत्री से मिलने के लिए काफी उत्सुक हूं। मैं फाइनल में इस्तेमाल किया गया अपना एक तीर पीएम को उपहार के रूप में दूंगा।"
पेरिस से अपने वतन लौटने पर सभी पदकवीरों को सरकार की ओर से सम्मानित किया गया वहीं देशवासियों ने उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। सरकार ने सभी विजेताओं को सम्मान राशि देने की घोषणा की है। सरकार की ओर से स्वर्ण पदक विजेताओं को 75 लाख रुपये, रजत पदक विजेताओं को 50 लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये का पुरस्कार दी जाएगी।
पेरिस पैरालंपिक 2024 के पदकवीर
अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल
मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल
प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस
मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल
रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल
प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस
निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप
योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो
नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल, मेन्स सिंगल्स
मनीषा रामदास (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स
थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स
सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, मेन्स सिंगल्स
शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी)- ब्रॉन्ज मेडल, मिक्स्ड कंपाउंड ओपन
सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो
नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स
दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 400m
मरियप्पन थंगावेलु (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स हाई जंप
शरद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप
अजीत सिंह (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो
सुंदर सिंह गुर्जर (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो
सचिन सरजेराव खिलारी (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स शॉट पुट
हरविंदर सिंह (तीरंदाजी)- गोल्ड मेडल, मेन्स इंडिविजुअल रिकर्व ओपन
धर्मबीर (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स क्लब थ्रो
प्रणव सूरमा (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स क्लब थ्रो
कपिल परमार (जूडो)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स 60 किलो
प्रवीण कुमार (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स हाई जंप
होकाटो होटोजे सेमा (एथलेटिक्स) - ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स शॉट पुट
सिमरन शर्मा (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर
नवदीप सिंह (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो
Created On :   12 Sept 2024 8:29 PM IST