पैरालंपिक 2024: आज से शुरू होगा पेरिस पैरालंपिक, जानें कब भारतीय खिलाड़ियों का होगा मैच, यहां देखें पूरा शेड्यूल
- आज से होगा पेरिस पैरालंपिक की शुरुआत
- दुनियाभर के 4400 एथलीट्स कुल 22 खेलों में हिस्सा लेंगे
- भारत का पहला मैच 28 अगस्त के बजाए 29 अग्सत से शुरु होगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक के समापन के मजह कुछ ही दिनों बाद पेरिस पैरालंपिक खेलों की शुरुआत होने जा रही है। पेरिस पैरालंपिक गेम्स का आगाज आज यानी 28 अग्सत को रात 11:30 (भारतीय समय के मुताबिक) बजे होगी। पैरालंपिक गेम्स की बात करें तो इस बार यह खेल 11 दिनों तक चलेंगे। बता दें, पैरालंपिक खेल अमूमन स्टेडियम के भीतर होते हैं लेकिन पारंपरिक समारोहों को मद्देनजर रखते हुए इसका उद्घाटन समारोह खुले में आयोजित किया गया है। ओपनिंग सेरेमनी में फ्रांस के कुछ जाने माने स्थल शामिल होंगे जिनमें पेरिस के प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड (पेरिस का सबसे बड़ा स्क्वॉयर), चैंप्स-एलिसीस, ट्रोकाडेरो और फ्रांस का मशहूर एफिल टॉवर के नाम हैं।
पेरिस पैरालंपिक में दुनियाभर के 4400 एथलीट्स कुल 22 खेलों में हिस्सा लेंगे। इसमें भारत के 84 प्लेयर्स शामिल हैं जोकि 22 में से 12 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। पैरालंपिक खेलों का आगाज चैंप्स-एलिसीज पर परेड से होगी। इस परेड में दुनिया भर के 184 देश शामिल होंगे। पैरालंपिक ओपनिंग सेरेमनी के आर्टिस्टिक डायरेक्टर थॉमस जॉली ने ओलंपिक डॉट कॉम से बात करते हुए कहा,"स्वीडिश कोरियोग्राफर अलेक्जेंडर एकमैन इसमें परफॉर्म करेंगे। एकमैन के प्रदर्शन में डांस मुख्य आकर्षण होगा, जिसमें 150 से अधिक डांसर शामिल होंगे, इनमें दिव्यांग भी शामिल होंगे। एकमैन को ओस्लो में 2016 में स्वान लेक के लिए जाना जाता है, जहां उन्होंने 6,000 लीटर पानी से एक स्टेज लेक बनाई थी।"
पेरिस पैरालंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक के रूप में सुमित अंतिल और भाग्यश्री यादव को चुना गया है। पैरालंपिक खेलों के कुल 22 गेम्स में से भारतीय प्लेयर्स 12 खेलों में हिस्सा लेंगे। इनमें, पैरा तीरंदाजी, पैरा एथलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन, पैरा कैनो, पैरा साइकिलिंग, पैरा जूडो, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा रोइंग, पैरा शूटिंग, पैरा स्विमिंग, पैरा टेबल टेनिस और पैरा ताइक्वांडो शामिला हैं।
पेरिस पैरालंपिक में भारत के मैचों के शेड्यूल पर नजर डाले तो भारत का पहला मैच 28 अगस्त के बजाए 29 अग्सत से शुरु होगा। आईए जानते हैं 11 दिन चलने वाले इस पैरालंपिक खेलों में कब हैं भारत के मैच।
29 अग्सत, गुरुवार- पैरा बैडमिंटन, पैरा तैराकी, पैरा टेबल टेनिस, पैरा ताइक्वांडो, पैरा शूटिंग, पैरा साइकिलिंग, पैरा तीरंदाजी
30 अगस्त, शुक्रवार- पैरा ताइक्वांडो, पैरा तीरंदाजी, पैरा शूटिंग, पैरा एथलेटिक्स, पैरा टेबल टेनिस, पैरा रोइंग, पैरा साइकिलिंग
31 अगस्त, शनिवार- पैरा एथलेटिक्स,पैरा शूटिंग, पैरा साइकिलिंग, पैरा टेबल टेनिस, पैरा रोइंग, पैरा तीरंदाजी, पैरा बैडमिंटन, मिक्स्ड डबल सेमीफाइनल
1 सितंबर, रविवार- पैरा बैडमिंटन, पैरा शूटिंग, पैरा एथलेटिक्स, पैरा रोइंग, पैरा तीरंदाजी, पैरा टेबल टेनिस
2 सितंबर, सोमवार- पैरा शूटिंग, पैरा एथलेटिक्स, पैरा टेबल टेनिस, पैरा तीरंदाजी, पैरा बैडमिंटन फाइनल मैच
3 सितंबर, मंगलवार- पैरा तीरंदाजी, पैरा शूटिंग, पैरा एथलेटिक्स, पैरा टेबल टेनिस
4 सितंबर, बुधवार- पैरा एथलेटिक्स, पैरा साइकिलिंग, पैरा तीरंदाजी, पैरा शूटिंग, पैरा टेबल टेनिस
5 सितंबर, गुरूवार- पैरा शूटिंग, पैरा एथलेटिक्स, पैरा जूडो, पैरा तीरंदाजी, पैरा पावरलिफ्टिंग
6 सितंबर, शुक्रवार- पैरा एथलेटिक्स, पैरा डिंघी, पैरा टेबल टेनिस, पैरा पावरलिफ्टिंग
7 सितंबर, शनिवार- पैरा साइकिलिंग, पैरा डिंघी, पैरा टेबल टेनिस, पैरा एथलेटिक्स
8 सितंबर, रविवार- पैरा डिंघी
9 सितंबर, सोमवार- क्लोजिंग सेरेमनी
Created On :   28 Aug 2024 8:56 PM IST