ओलंपिक मेडल का रंग पड़ा फीका: मनु भाकर समेत 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने IOC से की शिकायत, मिला ये जबाव
- ओलंपिक मेडल्स में आई खराबी
- कुछ ही दिनों में छोड़ने लगे रंग
- खिलाड़ियो ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से की शिकायत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की स्टार सूटर मनु भाकर ने पिछले साल पेरिस में आयोजित हुए ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कीर्तिमान रचा था। लेकिन अब उनके ये दोनों मेडल्स फीके पड़ने लगे हैं। दरअसल, मेडलों ने अपना रंग छोड़ दिया है। ऐसा केवल भारत के मेडलिस्ट नहीं बल्कि दुनियाभर के करीब 100 पदक विजेताओं के साथ हुआ है।
फ्रांस की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, दुनियाभर के 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने पेरिस ओलिंपिक कमेटी से मेडल के खराब होने की शिकायत की है। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOA) ने खराब मेडल को बदलने की बात कही है। कमेटी ने अपने बयान में कहा, 'हम मेडल बनाने वाली कंपनी मोनने डी पेरिस के साथ काम कर रहे हैं। जल्दी सभी खिलाड़ियों के मेडल बदल दिए जाएंगे। यह काम अगले कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगा।'
वहीं मेडल बनाने वाली कंपनी मोनने डी पेरिस ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। संस्था के प्रवक्ता ने कहा कि मेडल खराब नहीं है। जो रंग छोड़ रहे हैं वो अगस्त से ही बदले जा रहे हैं। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।
बता दें कि ये मेडल्स पेरिस के विश्व प्रसिद्ध एफिल टावर के लोहे के टुकड़े से बनाए गए थे। जब अंतिम बार एफिल टावर की मरम्मत की गई थी तो उससे कई सारे लोहे के टुकड़े निकाले गए थे। मेडल के ऊपरी हिस्से पर करीब 18 ग्राम लोहे से एक हेक्सागोन बनाया गया था। वहीं, मेडल के ऊपर लगने वाले रिबन पर एफिल टावर की आकृति बनाई गई थी।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने 6 मेडल जीते थे। इसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज थे। सिल्वर मेडल जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने जीता था। जबकि मनु भाकर ने शूटिंग में दो ब्रान्ज और सरबजोत सिंह व स्वप्निल कुसाले ने एक-एक ब्रॉन्ज जीता था। अमन सहरावत ने रेसलिंग में एक ब्रॉन्ज और भारतीय हॉकी टीम (पुरुष) ने भी ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था।
Created On :   15 Jan 2025 2:50 AM IST