Pakistani Cricketer Death: पाकिस्तानी क्रिकेटर की मैच के दौरान हुई मौत, भीषण गर्मी में मैदान पर हुआ बेहोश, सामने आई वजह

पाकिस्तानी क्रिकेटर की मैच के दौरान हुई मौत, भीषण गर्मी में मैदान पर हुआ बेहोश, सामने आई वजह
  • पाकिस्तान मूल के क्रिकेटर का हुआ निधन
  • ऑस्ट्रेलिया में क्लब मैच खेलते समय हुआ हादसा
  • रमजान में रोजे रखा हुआ था क्रिकेटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट मैच के दौरान एक पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर की मौत हो गई है। क्रिकेटर का नाम जुनैद जफर खान है। एडिलेड में हुई इस घटना में ऑस्‍ट्रेलियाई क्लब क्रिकेटर जुनैद की उम्र 40 साल थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मौत तेज गर्मी की वजह से हुई।

घटना शनिवार 15 मार्च की है जब एडिलेड के कॉनकॉर्डिया कॉलेज मैदान में प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस और ओल्ड कॉनकॉर्डियंस के बीच मैच खेला जा रहा था। जुनैद ओल्ड कॉनकॉर्डियंस की तरफ से खेल रहे थे। मुकाबले के समय तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस था।

रोजा रखे थे जुनैद

बताया जा रहा है कि जुनैद रमजान में रोजा रखे हुए थे। इस दौरान भारी गर्मी के बीच उन्होंने करीब 40 ओवर फील्डिंग की। मैच के समय शाम करीब 4 बजे उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई और वे बेहोश होकर मैदान पर गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके।

जुनैद रमजान के दौरान रोजे रख रहे थे, लेकिन उन्होंने पूरे दिन पानी पिया। क्योंकि इस्लाम धर्म के नियमों के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति बीमार या अस्वस्थ महसूस करता है तो उसे रोजे के दौरान पानी पीने की परमिशन होती है। जुनैद के क्रिकेट क्लब ने दुख जताते हुए कहा, 'हम अपने एक स्टार सदस्य की मौत से बहुत दुखी हैं। मैच के दौरान अचानक उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍या हुई। पैरामेडिक्स की कोशिशों के बावजूद उन्‍हें बचाया नहीं जा सका। उनके परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।'

जुनैद साल 2013 में टेक इंडस्ट्री में करियर आगे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान से एडिलेड शिफ्ट हो गए थे। वहीं जुनैद के निधन पर इस्लामिक सोसाइटी ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया के प्रेसिडेंट ने उनके परिवार और करीबियों के प्रति इस कठिन समय में सांत्वना प्रकट की।

Created On :   18 March 2025 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story