ODI World Cup 1996: भारतीय क्रिकेट के इतिहास का वो काला दिन जिसे सभी चाहते हैं भूलाना, जाने क्या हुआ था 29 साल पहले आज के दिन

भारतीय क्रिकेट के इतिहास का वो काला दिन जिसे सभी चाहते हैं भूलाना, जाने क्या हुआ था 29 साल पहले आज के दिन
  • 1996 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने थे भारत और श्रीलंका
  • मुकाबले में हार रही थी टीम इंडिया
  • भारत की हार से गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में मचा दिया था बवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। लेकिन 13 मार्च की तारीख हर एक भारतीय फैन के लिए बुरे सपने से कम नहीं है। जी हां, ये वहीं दिन है जब आज से तकरीबन 29 साल पहले टीम इंडिया को इतिहास की सबसे बुरी हार झेलनी पड़ी थी। इस दिन को ब्लैक डे कहना कोई गलत नहीं होगा। चलिए जानते हैं आखिर 29 सालों पहले इस दिन को हुआ क्या था।

13 मार्च 1996, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जिसमें भारत और श्रीलंका एक दूसरे के आमने-सामने थे। इस मुकाबले में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी वाली टीम इंडिया को श्रीलंकाई टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम के इस हर से गुस्साए फैंस इतने बेकाबू हो गए थे कि उन्होंने खेल के मैदान में बोतलें फेंकनी और तो और स्टैंड्स में आग तक लगा दी थी।

कोलकाता के ऐतिहासिक इडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 251 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था। मेहमान टीम के दिए इस टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट 8 रन के स्कोर पर नवजोत सिंह सिद्धू का खोया था। इसके बाद भारत को दूसरा झटका 98 रनों के स्कोर पर लगा था। इस दौरान अच्छे लय में बल्लेबाजी कर रहे सचिन तेंदुलकर 65 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। उनके आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला यूं शुरु हुआ कि ये थम ही नहीं सका।

मुकाबले में 35वें ओवर की पहली गेंद तक टीम इंडिया ने 120 रनों के स्कोर पर अपने 8 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान भारत को हारता देख स्टैंड्स में बैठे फैंस ने अपना आपा खो दिया और मैदान में बोतलें फेंकनी शुरु कर दी। प्रशंस्कों का गुस्सा इतना बढ़ चुका था कि उन्होंने स्टैंड्स में ही आग लगा दी थी। इन सभी चीजों की वजह से टीम इंडिया केवल 34.1 ओवरों तक ही खेल सकी थी। मैदान में बवाल के चलते इसके बाद खेल को बीच में ही रोक दिया गया था। उस वक्त टीम इंडिया की ओर से विनोद कांबली 10 रन बनाकर क्रीज पर खड़े थे। जिसके बाद मैच रेफरी क्लाइव लॉयड ने श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया था।

Created On :   13 March 2025 12:52 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story