ATP Ranking: नाओमी ओसाका ने दोबारा पहले पायदान पर कब्जा किया

Womens Tennis: Naomi Osaka regains first place
ATP Ranking: नाओमी ओसाका ने दोबारा पहले पायदान पर कब्जा किया
ATP Ranking: नाओमी ओसाका ने दोबारा पहले पायदान पर कब्जा किया
हाईलाइट
  • नाओमी ओसाका एश्ले बार्टी को पछाड़कर डब्ल्यूटीए रैंकिंग में दोबारा पहले स्थान पर पहुंची

डिजिटल डेस्क, सिडनी। जापान की नाओमी ओसाका गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को पछाड़कर डब्ल्यूटीए रैंकिंग में दोबारा पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। 23 वर्षीय बार्टी ने पिछले एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन जून में फ्रेंच ओपन जीतने के बाद विंबलडन के चौथे और कनाडा ओपन के दूसरे दौर में हार झेलने के कारण ओसाका को दोबारा नंबर-1 खिलाड़ी बनने का मौका मिला। मंगलवार को अमेरिका की सोफिया किएन ने बार्टी को 6-7 (5-7), 6-3, 6-4 से मात दी।

कनाडा ओपन में गुरुवार को खेलते हुए ओसाका ने तातजाना मारिया के खिलाफ राउंड ऑफ-32 के मैच में पहला सेट 6-2 से अपने नाम किया। इसके बाद, मारिया चोट के कारण रिटायर हो गई। हालांकि, नंबर-1 पायदान ओसाका के पास शायद ज्यादा दिनों तक नहीं रहे क्योंकि चेक गणराज्य की केरोलिना प्लिस्कोवा उनके करीब है। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने पर प्लिस्कोवा नंबर-1 स्थान पर पहुंच सकती हैं।

 

Created On :   8 Aug 2019 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story