स्वियातेक ने क्वितोवा को हराकर मियामी ओपन के सेमीफाइनल में किया प्रवेश
डिजिटल डेस्क, मियामी। दुनिया की नंबर 2 महिला टेनिस खिलाड़ी ईगा स्वियातेक मियामी ओपन के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। 20 साल की ईगा ने 28वीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा को 6-3, 6-3 से हरा दिया। स्वियातेक ने खेल समाप्ति के बाद कहा, मैं अपने खेल में उस आत्मविश्वास का उपयोग करना चाहती हूं जो मैंने दोहा की शुरुआत से बनाया है। मुझे बहुत खुशी है कि मैंने अगले दौर के लिए प्रवेश किया है। मैं पेट्रा जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ टूर्नामेंट में भाग ले सकती हूं।
मियामी ओपन के बाद जारी होने वाली नई डब्ल्यूटीए रैंकिंग में ईगा विश्व नंबर 1 खिलाड़ी बन जाएंगी। पिछले हफ्ते मियामी ओपन के शुरू होते ही ऑस्ट्रेलिया की ऐश्ली बार्टी ने 25 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास की घोषणा की थी। बार्टी उस समय विश्व नबंर 1 पर थीं और अब भी डब्ल्यूटीए की रैंकिंग में वो नंबर 1 पर दिखाई दे रही हैं।
वहीं 16वीं वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला पहली बार मियामी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। अब मियामी ओपन के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में पेगुला का सामना ईगा स्वियातेक से होगा। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में नेओमी ओसाका और बेलिंडा बेन्सिक आमने-सामने होंगी।
आईएएनएस
Created On :   31 March 2022 7:00 AM GMT