'गब्बर’ की दहाड़, पहले अपना देश संभालें अफरीदी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद अब टीम इंडिया के ‘गब्बर’ शिखर धवन ने भी शाहिद अफरीदी को जम्मू कश्मीर को लेकर किए गए ट्वीट पर करारा जवाब दिया है। धवन ने दो टूक लफ्जों में कहा कि अफरीदी पहले खुद के देश की हालत सुधारें फिर दूसरों को सलाह दें।
‘ज्यादा दिमाग मत लगाओ अफरीदी’
शाहिद अफरीदी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए शिखर धवन ने भी एक ट्वीट किया। जिसमें धवन ने लिखा कि अफरीदी पहले खुद के देश की हालत सुधारो। अपनी सोच अपने पास रखो, हम अपने देश का जो कर रहे हैं वो अच्छा ही है और जो करना है वो भी हमें अच्छे से पता है, ज्यादा दिमाग मत लगाओ शाहिद अफरीदी।
Pehle khudke desh ki haalat sudharo. Apni soch apne paas rakho. Apne desh ka joh hum kar rahe hai woh acha hi hai aur aage jo karna hai woh humein ache se pata hai. Zyaada dimaag mat lagao @SAfridiOfficial
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) April 5, 2018
भारतीय क्रिकेटर्स दे चुके हैं करारा जवाब
शिखर धवन से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और सुरेश रैना सहित बहुत से क्रिकेटर्स शाहिद अफरीदी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।
सचिन तेंदुलकर ने अफरीदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ तौर पर कहा था कि हमारे देश को चलाने और मैनेज करने के लिए हमारे पास सक्षम लोग हैं और किसी बाहरी को हमें ये बताने की जरुरत नहीं है कि हमें क्या करना चाहिए।
Kashmir is an integral part of India and will remain so always. Kashmir is the pious land where my forefathers were born. I hope @SAfridiOfficial bhai asks Pakistan Army to stop terrorism and proxy war in our Kashmir. We want peace, not bloodshed and violence.
— Suresh Raina (@ImRaina) April 4, 2018
रैना ने अफरीदी के ट्वीट के जवाब में ट्वीट करते हुए लिखा था कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। कश्मीर वह पवित्र भूमि है जहां मेरे पूर्वजों का जन्म हुआ। मैं उम्मीद करता हूं कि शाहिद अफरीदी भाई पाकिस्तान आर्मी से कश्मीर में आतंकवाद और प्रॉक्सी वार रोकने को कहेंगे। हम शांति चाहते हैं, खून-खराबा और हिंसा नहीं।
Media called me for reaction on @SAfridiOfficial tweet on OUR Kashmir @UN. What’s there to say? Afridi is only looking for @UN which in his retarded dictionary means “UNDER NINTEEN” his age bracket. Media can relax, @SAfridiOfficial is celebrating a dismissal off a no- ball!!!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 3, 2018
शाहिद अफरीदी के कश्मीर को लेकर किए गए विवादित ट्वीट पर सबसे पहले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने करारा जवाब दिया था। गंभीर ने कहा था कि अफरीदी के बयान पर प्रतिक्रिया देने के लिए उनके पास मीडिया से फोन आ रहे हैं, इसमें कहना क्या है? अफरीदी सिर्फ यूएन की ओर देख रहे हैं, जिसका मतलब उनके पुराने शब्दकोश में "अंडर-19" है, जो उनकी एज ब्रैकेट है। मीडिया को अफरीदी की बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि अफरीदी नो बॉल पर विकेट लेने का जश्न मना रहे हैं।
अफरीदी का विवादित ट्वीट
Appalling and worrisome situation ongoing in the Indian Occupied Kashmir.Innocents being shot down by oppressive regime to clamp voice of self determination independence. Wonder where is the @UN other int bodies why aren"t they making efforts to stop this bloodshed?
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) April 3, 2018
शाहिद अफरीदी ने अपने ट्विटर पर लिखा था कि "भारत के कब्जे वाले कश्मीर में स्थिति नाजुक होती जा रही है। वहां आजादी की आवाज को दबाया जा रहा है और बेगुनाहों को मारा जा रहा है। ये देखकर हैरानी हो रही है कि अभी तक संयुक्त राष्ट्र कहां है और इस तरह की घटनाओं पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है।
Created On :   6 April 2018 9:44 AM IST