सेरेना-शारापोवा पहली बार यूएस ओपन में आमने-सामने

serena williams will face maria sharapova in US Open
सेरेना-शारापोवा पहली बार यूएस ओपन में आमने-सामने
सेरेना-शारापोवा पहली बार यूएस ओपन में आमने-सामने
हाईलाइट
  • शारापोवा ने 2006 में इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया था
  • साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के पहले राउंड में सेरेना-शारापोवा आमने-सामने

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। पांच बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के पहले राउंड में रूस की मारिया शारापोवा का सामना करेगी। शारापोवा ने 2006 में इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया था। दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 22 मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब दोनों खिलाड़ी यूएस ओपन में भिड़ेंगे।

सेरेना अपने करियर में 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब का पीछा कर रही है। उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में आखिरी बार जीत दर्ज की थी और उसके बाद अपनी बेटी को जन्म देने के कारण लंबा ब्रेक लिया था। शारोपावा अबतक केवल दो बार ही सेरेना को मात दे पाई हैं। पिछले साल इस टूर्नामेंट के फाइनल में सेरेना को हराने वाली जापान की नाओमी ओसाका पहले दौर में रूस की अना ब्लिन्कोवा का सामना करेंगी। जबकि विंबलडन विजेता सिमोना हालेप और पेट्रा क्विटोवा क्वालीफायर्स खेलेंगे।

Created On :   23 Aug 2019 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story