न्यूजीलैंड का फाइनल में पहुंचना हुआ तय, पाकिस्तान की हार की वजह बन सकता है मैदान से जुड़ा ये पुराना इतिहास!
- पिछले 8 मुकाबलों में से 6 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मारी बाजी
डिजिटल डेस्क, सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला समीफाइनल मुकाबला आज पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले इस नॉक-आउट मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल जीतना हुआ तय
गौरतलब है कि, पहला सेमीफाइनल मुकाबला सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। सिडनी के मैदान का यह इतिहास रहा है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां अधिकतर मुकाबलों पर कब्जा करती है। सिडनी के मैदान पर खेले गए पिछले 8 मुकाबलों में से 6 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। वहीं बात कि जाए इस वर्ल्ड कप की तो इस वर्ल्ड कप में भी खेले गए 5 मुकाबलों में से 4 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (सिडनी के मैदान पर)
पहला मुकाबला- न्यूजीलैंड- 200-3 और ऑस्ट्रेलिया- 111-10, न्यूजीलैंड ने 89 रनों से जीता।
दूसरा मुकाबला- साउथ अफ्रीका- 205-5 और बांग्लादेश- 101-10, साउथ अफ्रीका 104 रनों से जीता।
तीसरा मुकाबला- भारत- 179-2 और नीदरलैंड्स- 123-9, भारत 56 रनों से जीता।
चौथा मुकाबला- न्यूजीलैंड- 167-7 और श्रीलंका- 102-10, न्यूजीलैंड 65 रनों से जीता।
पांचवां मुकाबाला- पाकिस्तान- 185-9 और साउथ अफ्रीका- 108-9, पाकिस्तान डकवर्थ लुईस सिस्टम के तहत 33 रनों जीता।
छठवां मुकाबला- श्रीलंका- 141-8 और इंग्लैंड- 144-6, इंग्लैंड 4 विकेटों से जीता।
Created On :   9 Nov 2022 1:09 PM IST