ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने 89.94 मीटर दूर भाला फेंककर तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड 

Neeraj Chopra broke his own national record, threw his own javelin 89.94 meters away
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने 89.94 मीटर दूर भाला फेंककर तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड 
नीरज आए, फिर से छाए ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने 89.94 मीटर दूर भाला फेंककर तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।भारत के स्टार भाला फेंक (Javelin throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद प्रदर्शन और जोश दोनों बढ़ गया है। अब चोपड़ा ने यहां स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आयोजित डायमंड लीग के दौरान पहले ही प्रयास में भाले को 89.94 मीटर दूर फेंककर अपने ही नेशनल रिकॉर्ड 89.30 मीटर को तोड़ दिया। वह मात्र 0.6 मीटर से 90 मीटर के मार्क को छूने से चूक गए। 

शानदार थ्रो के साथ उन्होंने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। नीरज ने तुर्कु में पावे नुरमी खेलों में 89.30 मीटर दूर भाला फेंककर भी सिल्वर मेडल जीता था, जबकि कुओर्ताने गेम्स में नीरज ने 86.60 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। 

ऐसा रहा 6 प्रयासों में नीरज का प्रदर्शन 

पहला प्रयास - 89.94 मीटर 
दूसरा प्रयास - 84.37 मीटर 
तीसरा प्रयास - 87.46 मीटर 
चौथा प्रयास - 84.77 मीटर 
पांचवां प्रयास - 86.67 मीटर 
छठा प्रयास - 86.84 मीटर 

अगले महीने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लेंगे नीरज 

डायमंड लीग के बाद नीरज की नजरे अब अगले महीने होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप पर है। वर्ल्ड चैम्पियनशिप 15 जुलाई से खेली जाएगी, इससे पहले नीरज चोपड़ा किसी और टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे। 

Created On :   1 July 2022 10:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story