मेरी कॉम ने फिर जीता स्वर्ण पद​​क, ट्वीट में लिखा मेरे और मेरे देश के लिए...

मेरी कॉम ने फिर जीता स्वर्ण पद​​क, ट्वीट में लिखा मेरे और मेरे देश के लिए...
हाईलाइट
  • 23वें प्रेसिडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक
  • ट्वीट कर कोच और कोचिंग स्टाफ को धन्यवाद दिया
  • फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एप्रिल फ्रैंक्स को 5-0 से शिकस्त दी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 36 वर्षीय एमसी मेरी कॉम ने एक बार फिर उम्र को मात देते हुए शानदार प्रदर्शन से अपनी श्रेष्ठता को साबित कर दिखाया है। छह बार की विश्व चैम्पियन भारतीय मुक्केबाज मेरी कॉम ने रविवार को इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में 23वें प्रेसिडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के एकतरफा 51 किग्रा फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। मेरी कॉम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एप्रिल फ्रैंक्स को 5-0 से शिकस्त दी।

गोल्ड मेडल जीतने के बाद मेरी कॉम ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पोडियम पर खड़ी दिख रही हैं। उन्होंने कोचिंग स्टाफ को थैंक्स कहते हुए लिखा- इंडोनेशिया में प्रेजिडेंट्स कप में गोल्ड मेडल... मेरे और मेरे देश के लिए। जीत का मतलब है कि आपने दूसरों की अपेक्षा अधिक परिश्रम किया है। मैं अपने कोच और कोचिंग स्टाफ को धन्यवाद देती हूं। 

मई में जीता था स्वर्ण पदक
आपको बता दें कि मेरी कॉम ने मई में इंडिया ओपन में भी स्वर्ण पदक जीता था। लेकिन ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए अपने मौके को बढ़ाने की योजना के अंतर्गत उन्होंने एशियाई चैम्पियनशिप में शिरकत नहीं की थी। एशियाई चैम्पियनशिप मई में थाईलैंड में हुई थी।

Created On :   28 July 2019 12:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story