Madrid open 2019: बर्टेंस ने हालेप को हराकर करियर का 9वां टाइटल जीता

Madrid open 2019: kiki bertens beat simona halep to win career 9th title
Madrid open 2019: बर्टेंस ने हालेप को हराकर करियर का 9वां टाइटल जीता
Madrid open 2019: बर्टेंस ने हालेप को हराकर करियर का 9वां टाइटल जीता

डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। नीदरलैंड्स की किकी बर्टेंस ने शनिवार को मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट का जीत लिया है। बर्टेंस ने विमेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में रोमानिया की पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सिमोना हालेप को 6-4, 6-4 से मात देकर अपने करियर का अब तक का सबसे बड़ा खिताब जीता। यह उनका 9वां करियर टाइटल है। वहीं, इस साल का यह दूसरा खिताब है। इस हार के साथ ही हालेप ने दोबारा विश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी बनने का मौका भी गंवा दिया। अगर वह खिताब जीत जातीं तो जापान की नाओमी ओसाका को हटाकर ATP रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच जातीं। इस जीत के साथ ही बर्टेंस रैकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगी।

मैच के पहले गेम से ही बर्टेंस ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले सेट में अधिक गलतियां नहीं की और बेहतरीन सर्विस के दम पर बढ़त बना ली। दूसरे सेट में भी बर्टेंस का ही जलवा देखने को मिला। उन्होंने पहले सेट में किए गए अपने प्रदर्शन को दोहराया और खिताबी जीत दर्ज की। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी महिला खिलाड़ी ने बिना कोई सेट गंवाए मेड्रिड ओपन का खिताब जीता हो।

Created On :   12 May 2019 9:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story