Italian open 2019: नडाल ने रिकॉर्ड 9वीं बार जीता टूर्नामेंट का खिताब, जोकोविच को 26वीं बार हराया
डिजिटल डेस्क, रोम। स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने मेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-0, 4-6, 6-1 से हराकर इटली ओपन खिताब जीता है। नडाल का यह 9वां इटली ओपन खिताब है। वहीं, इस साल नडाल ने पहला खिताब जीता है।
The of clay is back in business...
— ATP Tour (@ATP_Tour) 19 May 2019
That"s 34 #ATPMasters1000 for Rafa Nadal
@TennisTV #ibi19 pic.twitter.com/c2m0dnOAcp
नडाल की यह 81वीं टूर्नामेंट जीत है और दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 54वीं भिड़त थी और जोकोविच अभी भी 28-26 से आगे हैं। नडाल ने इस जीत के साथ ही इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जोकोविच से मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया है। 11 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल अब 26 मई से शुरू होने जा रहे फ्रेंच ओपन में खेलने उतरेंगे, जहां उनकी नजरें अपने 12वें खिताब पर होंगी।
Created On :   20 May 2019 9:20 AM IST