IPL 2018 : चेन्नई ने जीत से किया आगाज, मुंबई को 1 विकेट से हराया

IPL 2018 : चेन्नई ने जीत से किया आगाज, मुंबई को 1 विकेट से हराया
हाईलाइट
  • IPL के सभी सीजन में अब तक मुंबई इंडियन्स 3 बार ट्रॉफी जीत चुकी है
  • जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार 2 बार यह ट्रॉफी जीती है।
  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक जीत हासिल करते हुए शानदार आगाज किया है।
  • वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई ने शानदार खेलते हुए मुंबई इंडियन्स को 1 विकेट से रोमांचक शिकस्त दी है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक जीत हासिल करते हुए शानदार आगाज किया है। वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई ने शानदार खेलते हुए मुंबई इंडियन्स को 1 विकेट से रोमांचक शिकस्त दी है। मैच में टॉस हारकर मुंबई इंडियन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 20 ओवर में 166 रन का टारगेट दिया था। जिसे चेन्नई ने ड्वेन ब्रावो की शानदार 68 रन की आतिशी पारी की बदौलत 19.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।

मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। इसके बाद टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मुंबई इंडियन्स टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 165 रन बनाए हैं। मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 43, कुणाल पंड्या ने 41 और ईशान किशन ने 40 रन की पारी खेली। वहीं चेन्नई की ओर से शेन वॉट्सन ने 2 और इमरान ताहिर-दिलीप चाहर ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इसके बाद मुंबई की ओर से मिले 166 रन के टारगेट का पीछा करने मैदान में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बिल्कुल भी सही नहीं रही। एक समय चेन्नई ने 51 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद 118 रन तक 8 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। तब ड्वेन ब्रावो ने शानदार 68 रन की आतिशी पारी खेलते हुए मैच चेन्नई की झोली में डाल दिया। मगर ब्रावो भी अंत में पवेलियन लौट गए थे, जब चेन्नई को एक ओवर में 7 रन चाहिए थे। तब मैच को अंतिम जीत की ओर चोटिल केदार जाधव ने चौका मारकर पहुंचाया।

मुंबई की ओर से हार्दिक पंड्या और मंयक मारकंडेय ने 3-3 विकेट चटकाए। जबकि जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजूर रहमान और मिचेल मैकक्‍लेंघन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

बता दें कि IPL के सभी सीजन में अब तक मुंबई इंडियन्स 3 बार ट्रॉफी जीत चुकी है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार 2 बार यह ट्रॉफी जीती है। फिलहाल मुंबई डिपेंडिंग चैंपियन भी है। इस मैच को जीतकर वह अपना खिताब बरकरार रखना चाहेगी।

चेन्नई ने जीत से किया आगाज
पिछले 2 सीजन में बाहर बैठी चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने इस सीजन 11 में शानदार वापसी की है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने आगाज जीत के साथ किया है। चेन्नई के पास हर बार की तरह इस बार भी धोनी के अलावा T20 मैचों के हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना भी थे, मगर वो इस मैच में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। इनके अलावा हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा, फॉफ डू प्लेसिस और इमरान ताहिर जैसे खिलाड़ी भी हैं। बता दें कि चेन्नई के साथ राजस्थान रॉयल्स ने भी दो सीजन के बाद इस बार वापसी की है।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स टीम : एमएस धोनी (कप्‍तान), शेन वाटसन, अंबाटी रायुडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, इमरान ताहिर और मार्क वुड।

मुंबई इंडियन्स टीम :  रोहित शर्मा (कप्‍तान), एविन लेविस, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, मयंक मार्कंडे, मिचेल मैकक्‍लेंघन, मुस्‍तफिजुर रहमान और जसप्रीत बुमराह।

Created On :   7 April 2018 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story