बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों की जांच के लिए IOA ने गठित की 7- सदस्य कमेटी, ओलंपिक मेडलिस्ट भी शामिल 

IOA sets up 7-member committee to probe allegations against Brij Bhushan Singh, includes Olympic medalist
बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों की जांच के लिए IOA ने गठित की 7- सदस्य कमेटी, ओलंपिक मेडलिस्ट भी शामिल 
पहलवान-WFI विवाद बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों की जांच के लिए IOA ने गठित की 7- सदस्य कमेटी, ओलंपिक मेडलिस्ट भी शामिल 
हाईलाइट
  • तीन दिन से धरने पर बैठे है पहलवान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) और पहलवानों के बीच जारी विवाद में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बड़ा फैसला लेते हुए बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों की जांच के लिए  7- सदस्य कमेटी गठित की है। यह कमेटी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न और अभद्रता के आरोपों की जांच करेगी। इस कमेटी के सदस्यों में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और दो अधिवक्ताओं के नाम शामिल हैं। 

इससे पहले वाले भारतीय पहलवानों ने अब IOA को पत्र लिखकर अपन दर्द बयां किया था। पत्र में पहलवानों ने फेडरेशन के खिलाफ यौन उत्पीड़न, पैसों का गबन और खिलाड़ियों के मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया था। इस मामले में लेटर मिलने के बाद IOA एक्टिव हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, IOA का कहना था कि ये एक गंभीर मामला है। इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और संबंधित पक्षों को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा। जांच को लेकर अभी कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। 

तीन दिन से धरने पर बैठे है पहलवान 

3 दिन से बृजभूषण शरण के इस्तीफे की मांग कर रहे दिग्गज पहलवानों ने भारतीय ओलंपिक संघ में यौन उत्पीड़न की शिकायत की है। इससे पहले गुरुवार को पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी, जहां उनके साथ यह बैठक 4 घंटे तक चली थी। इससे पहले खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को 72 घंटे में अपना जवाब दाखिल करने के आदेश दिए थे। 

इस बीच अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने जा रहे बृजभूषण शरण की प्रेस कांफ्रेंस रद्द हो गई थी। अब उनके बेटे प्रतीक ने मीडिया से कहा कि बृजभूषण रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली सालाना बैठक के बाद खेल मंत्रालय को अपना आधिकारिक जवाब देंगे। 

Created On :   20 Jan 2023 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story