टोक्यो ओलंपिक: दीपक पुनिया के कोच मोराद गेड्रोव को गेम्स विलेज से बाहर किया गया, रेफरी के साथ मारपीट का आरोप
- गेड्रोव ने रेफरी के कमरे में जाकर उनके साथ मारपीट की थी
- दीपक पुनिया के कोच मोराद गेड्रोव को गेम्स विलेज से बाहर कर दिया गया
डिजिटल डेस्क, टोक्यो। भारतीय रेसलर दीपक पुनिया के विदेशी कोच मोराद गेड्रोव को टोक्यो ओलंपिक में गेम्स विलेज से बाहर कर दिया गया है। गुरुवार को दीपक के 86 किग्रा फ्रीस्टाइल कांस्य पदक मुकाबले के बाद गेड्रोव ने रेफरी के कमरे में जाकर उनके साथ मारपीट की थी। दीपक पुनिया को अपने ओलंपिक डेब्यूट में सैन मैरिनो के माइल्स अमीन ने कांस्य पदक की बाउट में अंतिम क्षणों में 4-2 हरा दिया था।
एक भारतीय अधिकारी ने कहा कि हमें इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी का लेटर मिला है। ये गंभीर अनुशासनहीनता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने इस मामले की शिकायत इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी से की थी। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) से भी तुरंत कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद भारतीय फेडरेशन ने कोच को टर्मिनेट कर दिया।
दीपक पुनिया ने 6 मिनट के इस मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी पर 2-1 की बड़ी बढ़त ले ली थी, लेकिन जब 15 सेकंड से भी कम का समय बचा था तब माइल्स अमीन ने अंतिम चाल में सभी भारतीयों को स्तब्ध कर दिया। अमीन ने सिंगल लेग अटैक के जरिए दो पॉइंट जुटाकर पुनिया को पीछे छोड़ दिया। इस फैसले के खिलाफ जब भारतीय दल ने अपील की जो उनके खिलाफ गई। इससे विरोधी पहलवान को 1 पॉइंट और मिल गया और उसने बाउट 4-2 से जीत लिया।
दीपक पुनिया ने अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत टेक्निकल सुपीरियॉरिटी विक्ट्रीज के साथ की थी, जिससे वह पुरुषों के फ्रीस्टाइल 86 किग्रा सेमीफाइनल में आसानी से पहुंच गए थे।
Created On :   6 Aug 2021 11:04 PM IST