CSK vs SRH : चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, लगातार 5वीं जीत के साथ पॉइंट टेबल में नंबर-1, डुप्लेसिस और ऋतुराज के अर्धशतक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2021 सीजन के 23वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया। CSK टीम 6 मैच में लगातार 5वीं जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, SRH की यह लीग में 5वीं हार है। वे पॉइंट टेबल में सबसे नीचे हैं। चेन्नई ने हैदराबाद को पिछले 10 मुकाबले में 7वीं बार हराया है।
SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मनीष पांडे ने 46 बॉल पर सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली। वहीं, वॉर्नर ने 55 बॉल पर 57 रन जड़े। इसकी बदौलत टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 171 रन बना सकी। इसके जवाब में चेन्नई ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 बॉल पर 75 रन और फाफ डुप्लेसिस ने 38 बॉल पर 56 रन की पारी खेली।
CSK की पारी:
- 172 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद शानदार रही। ओपनर ऋतुराज और डुप्लेसिस ने 129 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
- टीम को पहला झटका ऋतुराज के रूप में लगा। उन्हें राशिद खान ने क्लीन बोल्ड किया। यहां से टीम 150 रन भी नहीं बना सकी और कुल 3 विकेट गंवा दिए।
- शुरुआती तीनों विकेट राशिद ने झटके। उन्होंने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे मोइन अली को बाउंड्री पर कैच आउट कराया।
- तीसरा झटका डुप्लेसिस के रूप में लगा। राशिद ने उन्हें LBW किया। 3 विकेट के बाद चेन्नई टीम ने 16वें ओवर में 150 रन पूरे किए।
- पिछले मैच में RCB के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले रविंद्र जडेजा नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे। सुरेश रैना उनके बाद मैदान में आए।
- दोनों ने 22 बॉल पर 25 रन की पार्टनरशिप कर चेन्नई को मैच जिता दिया। रैना 15 बॉल पर 17 रन और जडेजा 7 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे ने बनाए ये रिकॉर्ड
मनीष पांडे अपना 150वां मैच खेल रहे हैं। उन्होंने IPL में 20वीं फिफ्टी भी लगाई। हैदराबाद के लिए वे इतनी फिफ्टी लगाने वाले कप्तान वॉर्नर के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। डेविड वॉर्नर ने IPL में अपनी 50वीं फिफ्टी लगाई। वे ऐसा करने वाले लीग के पहले खिलाड़ी हैं। उनके बाद 43 फिफ्टी के साथ शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं। वॉर्नर ने टी-20 फॉर्मेट में अपने 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का यह 304वां टी-20 मैच रहा। वॉर्नर यह उपलब्धि हासिल करने वाले वर्ल्ड के चौथे खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल सबसे ज्यादा 13839 रन के साथ टॉप पर हैं।
SRH की पारी:
- सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 22 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। ओपनर जॉनी बेयरस्टो 7 रन बनाकर आउट हुए।
- तेज गेंदबाज सैम करन ने बेयरस्टो को कैच आउट कराया। इस झटके के बाद हैदराबाद टीम पावरप्ले में 39 रन ही बना सकी।
- कप्तान वॉर्नर ने मनीष पांडे के साथ पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 10 ओवर में टीम का स्कोर 69 रन तक पहुंचाया।
- दोनों ने 43 बॉल पर फिफ्टी की पार्टनरशिप भी पूरी की। उन्होंने मिलकर 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
- इसी ओवर में मनीष ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की। 16वें ओवर में वॉर्नर ने छक्का लगाकर IPL में अपनी 50वीं फिफ्टी पूरी की।
- हैदराबाद टीम को दूसरा झटका 128 के स्कोर पर लगा। लुंगी एनगिडी ने वॉर्नर को कैच आउट कराया। जडेजा ने उनका कैच लपका।
- टीम 6 रन ही जोड़ सकी थी कि तीसरा विकेट भी गिर गया। एनगिडी ने ही मनीष पांडे को भी शिकार बनाया।
- वॉर्नर और मनीष के बीच दूसरे विकेट के लिए 83 बॉल पर 106 रन की पार्टनरशिप हुई। दोनों के बाद केन विलियम्सन ने पारी को आगे बढ़ाया।
दोनों टीम
- चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, सैम करन, शार्दूल ठाकुर, लुंगी एनगिडी और दीपक चाहर।
- हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, विजय शंकर, केदार जाधव, राशिद खान, जगदीश सुचित, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल।
Created On :   28 April 2021 9:13 PM IST