बीबीएल-10 : एडिलेड स्ट्राइकर ने लियाम स्कॉट और स्पेंसर जॉनसन से किया करार

BBL-10: Adelaide striker ties up with Liam Scott and Spencer Johnson
बीबीएल-10 : एडिलेड स्ट्राइकर ने लियाम स्कॉट और स्पेंसर जॉनसन से किया करार
बीबीएल-10 : एडिलेड स्ट्राइकर ने लियाम स्कॉट और स्पेंसर जॉनसन से किया करार
हाईलाइट
  • बीबीएल-10 : एडिलेड स्ट्राइकर ने लियाम स्कॉट और स्पेंसर जॉनसन से किया करार

एडिलेड, 20 नवंबर (आईएएनएस)। युवा खिलाड़ी लियाम स्कॉट और स्पेंसर जॉनसन बिग बैश लीग (बीबीएल) के आने वाले सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलेत हुए नजर आएंगे।

बीबीएल के 10वें सीजन की शुरुआत 10 दिसंबर से हो रही है।

स्कॉट मार्श शेफील्ड शील्ड में साउथ आस्ट्रेलिया के लिए चार मैच खेले थे। उन्होंने विक्टोरिया के खिलाफ मैच बचाने वाले 61 रनों की पारी खेली थी।

दूसरी तरफ जॉनसन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो स्ट्राइकर्स की तेज गेंदबाजी को मजबूती देंगे।

मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा, हम लियाम और स्पेंसर का एडिलेड स्ट्राइकर्स में स्वागत करते हैं। हम उन्हें उनका पहला बीबीएल करार सौंप अच्छा महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, स्पेंसर बाएं हाथ के बेहतरीन गेंदबाज हैं और शेफील्ड शील्ड में हमने जो स्कॉट को देखा, उससे हम काफी प्रभावित हुए। हम इन युवा खिलाड़ियों को बेहतर बनाने का काम जारी रखेंगे।

एकेयू/एसजीके

Created On :   20 Nov 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story