IPL 2025: RR को लगा तगड़ा झटका, चोटिल होकर RCB के खिलाफ मैच से बाहर हुए कप्तान संजू, ऐसी स्थिती में क्या प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी टीम?

- राजस्थान रॉयल्स को लगा तगड़ा झटका
- चोटिल होकर RCB के खिलाफ मैच से बाहर हुए कप्तान संजू सैमसन
- DC के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे संजू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान संजू सैमसन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अगले मैच से बाहर हो गए हैं। बता दें, दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला गुरुवार 24 अप्रैल को बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। जानकारी के मुताबिक, संजू चोट की वजह से इस मैच के लिए बेंगलुरु ना जाकर जयपुर में ही रहने वाले हैं। बता दें, जयपुर में संजू मेडिकल टीम की निगरानी में चोट से उबरने की कोशिश करेंगे।
DC के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे संजू
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बीते 16 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन चोटिल हो गए थे। उस मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान संजू इंजर्ड हो गए थे। इस इंजरी की वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर डग आउट में वापस लौटना पड़ा था। बता दें, इस चोट की वजह से पिछले दिनों लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में उन्हें नहीं खिलाया गया था। इस मैच में शुभम दुबे ने संजू को रिप्लेस किया था। वहीं, कप्तान रियान पराग ने की थी।
RR ने दी संजू के गैरमौजूदगी की जानकारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से संजू के बाहर होने की जानकारी राजस्थान रॉयल्स ने एक आधिकारीक बयान जारी कर दी। उन्होंने अपने बयान में कहा, "संजू सैमसन अभी चोट से रिकवर कर रहे हैं और फिलहाल जयपुर में टीम के मेडिकल स्टाफ के साथ ही रहने वाले हैं। इस रिहैब प्रक्रिया के कारण वो आरसीबी के खिलाफ आगामी मैच के लिए बेंगलुरु नहीं जाएंगे। टीम मैनेजमेंट ने सैमसन के स्वास्थ्य पर करीब से नजर बनाई हुई है और मैच दर मैच उनके रिटर्न पर विचार किया जाएगा।"
IPL 2025 में कैसी है RR की स्थिती?
मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स की स्थिती काफी खराब दिखाई दे रही है। टीम ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें केवल दो सफलता हाथ लगी है। पॉइंट्स टेबल पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 4 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। हालांकि, अब भी उनके पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है क्योंकि फिलहाल उनके 6 मैच बचे हैं। ऐसे में अगर राजस्थान रॉयल्स अपने अगले सभी 6 मैच जीतने में सफल होते हैं तो वह आसानी से प्ले ऑफ में एंट्री कर लेंगे।
Created On :   21 April 2025 7:19 PM IST